Home छत्तीसगढ़ जमीकंद पेड़ के बीच बिना कपड़े की मिली 4 साल के बच्चे...

जमीकंद पेड़ के बीच बिना कपड़े की मिली 4 साल के बच्चे की लाश, हत्या की आशंका

57
0

औंधी थाना क्षेत्र के चिचवाही गांव का मामला, पुलिस विवेचना में जुटी

राजनांदगांव (दावा)। वनांचल क्षेत्र औंधी थाना के चिचवाही गांव में 4 साल के एक बच्चे की लाश बिना कपड़े के जमीकंद पेड़ के बीच मिली है। बच्चे की हत्या कर लाश को कंद के पेड़ के बीच फेकने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव ब्लाक के गुण्डरदेही (राजा खुज्जी) निवासी जिवराखन पटेल अपनी पत्नी और 4 साल के बच्चे इशान्त के साथ औंधी क्षेत्र के चिचवाही गांव में इलाज के लिए गए हुए थे। मंगलवार शाम को बच्चा इसान्त घर से गायब हो गया।

पारिवारिक विवाद या आपसी रंजिश का हो सकता है मामला
परिजनों द्वारा इशान्त को खोजबीन की गई। बुधवार सुबह इशान्त की लाश चिचवाही गांव में ही दुर्गेश मानकरि के घर पास पास बाड़ी में जीम कंद के पेड़ के बीच बिना कपड़े के लाश मिली। लाश मिलने के बाद गांव में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। ईशान्त की हत्या करने की आशंका जाहिर की जा रही है। हत्या किसने व किस वजह से की है। कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। औंधी पुलिस इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि ईशान्त की हत्या पारिवारिक विवाद के चलते हुई है या कोई आपसी रंजिश के चलते हत्या की गई है।

अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज
एक 4 साल के बालक की लाश घर से कुछ ही दूर पर मिलने से हत्या की आशंका को लेकर गांव मेें दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। मामले का खुलासा अभी नहीं हुआ है। पीएम रिपोर्ट व विवेचना के बाद मामले का खुलासा होगा। फिलहाल पुलिस इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में जुटी है।

वर्सन- रमेश एरेवार, एसडीओपी औंधी
चिचवाही गांव में एक 4 साल के बच्चे की बिना वस्त्र के लाश मिली है। पुलिस हर एंगल पर जांच में जुटी है। जल्द ही मामले का खुलासा होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here