Home छत्तीसगढ़ 2 दिन में डेढ़ गुणा बढ़ गए सब्जियों के दाम, टमाटर पहुंचा...

2 दिन में डेढ़ गुणा बढ़ गए सब्जियों के दाम, टमाटर पहुंचा 60 के पार

44
0

कोरोना संकट के बीच मंहगाई की मार से जनता त्रस्त

राजनांदगांव (दावा)। गुरुवार से एक सप्ताह के लिए पूर्ण लॉकडाऊन की घोषणा और दूसरे राज्यों से सब्जी की आवक कम हो जाने से सब्जी अचानक महंगी होने लगी है। जो सब्जियां 20 से 30 रुपए किलो तक मिलती रही हैं, सिर्फ दो दिन में उनकी कीमत डेढ़ गुणा अधिक हो गई। । बुधवार को सब्जी मार्केट में देशी टमाटर क्वाालिटी के हिसाब से 60 से 70 रुपए किलो तक बिका। टमाटर का रेट 2 दिन में डेढ़ गुणा अधिक हुआ है। बैंगन तक 40 रुपए किलो पर पहुंच गया है। जिले में गांवों से शहरों तक मुनगे के पेड़ बहुतायत हैं, लेकिन वही 15 से 20 रुपए पाव बिक रहा है। कारोबारियों के मुताबिक महंगे डीजल और कोरोना में आवक कम होने से यह स्थिति पैदा हुई है। कोरोना संकट के बीच सब्जियों के दाम में लगातार बढ़ोतरी से आम जनता त्रस्त हो गई है।

दूसरे राज्यों से आ रही सब्जियां
सब्जी व्यापारियों ने बताया कि अभी जिले में खपत की लगभग 80 फीसदी सप्लाई महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक आदि राज्यों से हो रही है। आलू और परवल बंगाल से, खेखसी उड़ीसा से, प्याज नासिक से, लहसुन इंदौर व कोटा से, टमाटर बेंगलुरू से, गोभी और बंदगोभी छिंदवाड़ा से आ रही हैं। कारोबारियों के मुताबिक ये अपने राज्यों में ही महंगी हैं। इसलिए यहां थोक में ही इनकी कीमत बढ़ी हुई है। कारोबारियों के मुताबिक ट्रक वाले बता रहे हैं कि महंगे डीजल के कारण ट्रांसपोर्टरों ने भाड़ा बढ़ाया है। इसका असर आयातित सब्जी के रेट पर पड़ रहा है। उसके बाद यहां के थोक व्यापारी पूरी लागत और मुनाफा निकाल कर ही रेट खोल रहे हैं। जिस रेट पर अन्य राज्यों से सब्जी यहां आ रही है, चिल्हर कारोबारी तक पहुंचते-पहुंचते उसका रेट दोगुना हो रहा है।

लोकल खेतों में भी कम
जिले में सब्जियों के लिए पहचाने जाने वाले डोंगरगांव, खैरागढ़, छुईखदान राजनांदगांव ब्लाक के किसानों ने कोरोना की वजह से इस साल ज्यादा सब्जियां नहीं लगाई हैं। टमाटर इत्यादि भी बारिश में ज्यादा सफल नहीं है। इसलिए व्यापारी सप्लाई के लिए दूसरे राज्यों पर निर्भर हैं। जिन राज्यों से सब्जियां आती हैं वहां कोरोना का प्रकोप ज्यादा है। वहां कारोबार इसलिए प्रभावित है। किसानों का कहना है कि मई-जून में लगाई गई सब्जियां सितंबर-अक्टूबर तक आएंगी। तब सप्लाई बढ़ेगी।

सब्जियों की कीमत थोक व चिल्हर में
सब्जी थोक चिल्हर

खेखसी 150 से 160- 180 से 200
शिमला मिर्च 40 से 50 – 70 से 80
टमाटर 40 से 50 – 60 से 70
गोभी 30 से 40 – 50 से 60
बंधी 13 से 14 – 25 से 30
करेला 30 से 35 – 50 से 60
तरोई 12 से 15 – 25 से 30
भिंडी 15 से 18 – 30 से 40
गाजर 15 से 20 – 30 से 40
आलू 20 से 23 – 28 से 30
प्याज 10 से 13 – 15 से 20
लहसुन 80 से 90 – 100 से 120
कोचई 20 से 22 – 30 से 40
कुंदरू 15 से 20 – 30 से 40
मूली 15 से 20 – 30 से 40
मिर्च 20 से 25 – 35 से 40
भाटा 25 से 30 – 40 से 50
लौकी 10 से 14 – 20 से 25

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here