एक ही परिवार के तीन संक्रमित, 36 डिस्चार्ज, 57 की रिपोर्ट निगेटिव
राजनांदगांव(दावा)। कोरोना संक्रमण मामले में गुरुवार को शहर व जिले में फिर अचानक 23 केस सामने आए हैं। शहर के तुलसीपुर में 5 मरीज मिले हैं, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों में संक्रमण पाया गया है। इसके अलावा शहर के ही अन्य जगहों से 9 सहित जिले से कुल 23 नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है। कोविड-19 अस्पताल से स्वस्थ्य होने के बाद 36 मरीजों की छुट्टी भी हुई है। इसके अलावा 90 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि गुरुवार को जिले में 23 नए मरीज की पुष्टि हुई है। इसमें शहर के तुलसीपुर से 5 जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग के अलावा चौखडिया पारा से तीन, गौरी नगर से एक, 18 एकड़ पुलिस लाइन से तीन और आईटीबीपी कैंप अंबागढ़ चौकी से 5 एवं छुरिया कैंप से एक जवान सहित कुल 23 मरीज मिले हैं। नए मिले कोरोना संक्रमितों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
36 लोगों की कोविड-19 अस्पताल से छुट्टी
नए कोरोना मरीज मिलने के साथ गुरुवार को इस मामले में जिले के लिए अच्छी खबर भी आई है। 36 मरीज कोरोना को हराकर डिस्चार्ज किए गए हैं। ठीक होने वालों में मोहला के दो और मानपुर के एक मरीज के साथ ही 33 आईटीबीपी कैम्प के हैं। जिले में अब तक 479 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। गुरुवार सुबह 36 लोगों को मिलाकर अब तक 429 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं। यहां से अब एक्टिव केस की संख्या 57 रह गई है। वहीं तीन लोगों की मौत कोरोना से हो गई है। गुरुवार को 90 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।