Home छत्तीसगढ़ 15 साल की किशोरी ने की थी मासूम बालक की हत्या! टीवी...

15 साल की किशोरी ने की थी मासूम बालक की हत्या! टीवी बना हत्या का कारण, औंधी क्षेत्र के चिचवाही गांव की घटना

53
0

राजनांदगांव(दावा)। औंधी क्षेत्र के चिचवाही गांव में 4 साल के मासूम बालक के हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा ली है। मासूम बालक की हत्या पड़ोस में रहने वाली एक 15 वर्षीय नाबालिग लडक़ी ने की थी। पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर चार वर्षीय ईशान पटेल की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए नाबालिग युवती को हिरासत में लिया है। बताया गया है कि युवती ने अपने बयान में अकेले इस वारदात को अंजाम देने का गुनाह कबूल किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईशान पटेल पड़ोसी के घर मंगलवार दोपहर को टीवी देखने गया। इस दौरान वह बार-बार टीवी के स्वीच के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। पड़ोसी की नाबालिग लडक़ी कई बार ईशान को समझाईश देती रही, लेकिन ईशान खेल-खेल में टीवी के स्वीच को बंद करता रहा। इससे आक्रोशित नाबालिक लडक़ी ने ईशान का गला दबा कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि घटना के समय आरोपी नाबालिग लडक़ी घर में अकेली थी और उसके परिजन खेत में काम करने गए हुए थे।
रेत में छिपा कर रखी थी लाश
औंधी थाना प्रभारी मकरध्वज प्रधान ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी लडक़ी ने बालक के शव को अपने घर में रखे रेत में छिपाई थी। इसके बाद शव को जलाने की भी कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाई। घटना के बाद परिवार के लोगों के खेत से लौटने का वक्त हो गया था। लिहाजा आरोपी लडक़ी मासूम के शव को घर के पीछे रेत में छुपाकर रखने के बाद रात को सभी के सो जाने के बाद लाश को खेत में फेंक दिया।
शव पर चिपके रेत कण से मिला सुराग
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस विवेचना में जुटी थी। विवेचना के दौरान मृतक ईशान के शरीर पर रेत मिला. इस आधार पर पुलिस आस-पास में रेत की तलाशी ली। तलाशी में आरोपी लडक़ी के घर में सूखा रेत मिला। घटना की पुष्टि करते एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि टीवी देखने के दौरान बार-बार हंगामा करने से गुस्से में आकर युवती ने बालक की हत्या की। बताया जा रहा है कि घटना में परिवार के लोगों की भूमिका को लेकर भी जांच की है, लेकिन वारदात के दौरान परिजन खेत में ही थे। पुलिस आरोपी नाबालिक लडक़ी को धारा 302 भांदवि के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। ज्ञात हो कि इस घटना को नरबलि से जोडकर देखा जा रहा था और इस वारदात से गांव में दहशत फैल गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here