मामूली विवाद पर खूनी संघर्ष में 4 गंभीर, 3 घायल
डोंगरगाँव(दावा)। नगर के वार्ड 15 स्थित जनसहयोग मैदान के समीप बुधवार देर शाम हुए खूनी संघर्ष में आधे दर्जन व्यक्तियों के घायल होने की खबर है. जिनमें से तीन गंभीर हैं, इनमें सूरज पिता खुर्सित, धर्मेन्द्र पिता सुरेश, भागवती पति सुरेश व छोटू पिता देवानंद व दो अन्य शामिल हैं, इनमें से धर्मेन्द्र, सूरज व छोटू को गंभीरावस्था में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज राजनांदगाँव रेफर कर दिया गया है, जबकि भागवती सहित दो अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जनसहयोग मैदान के समीप एक घुमन्तु वर्ग के डेरा में किसी बात को लेकर हुए विवाद में आरोपी भीमा पिता फंदर देवार, शिवा पिता फंदर, विकास पिता देवानंद, देवकरण पिता देवानंद, देवकुमार पिता फंदर व राज पिता धर्मेन्द्र तेलासी ने पीडि़त पक्षों के ऊपर गंडासा, तलवार तथा डंडे से किसी बात को लेकर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया, जिससे धर्मेन्द्र व सूरज के सिर व हाथ में गंभीर चोटें आई. वहीं बीच बचाव करने आये छोटू को हाथ सीने व पेट में चोट लगी जबकि भागवती के भी पेट व हाथ में चोट की बात सामने आयी है.
बुधवार रात घटना के बाद से ही पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर रात से ही आरोपियों की पता तलाश जारी कर दी है. वहीं गुरूवार दिनभर आरोपियों को पकडऩे के लिए डोंगरगाँव, खुज्जी, पिनकापार, मोहड़, माथलडबरी, चिल्हाटी, चिचोला व अन्य ग्रामों में दबिश दे रही है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस के हाथ खाली था. इधर पीडि़ता भागवती व उसके परिजनों ने बताया कि संबंधित आरोपीगण किसी नाबालिक की सगाई शादी कर रहे थे जिसका विरोध धर्मेन्द्र, सूरज व डेरे के अन्य लोगों ने किया था. इसी बात को लेकर आरोपियों ने ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया.