Home छत्तीसगढ़ Breaking news: जनपद अध्यक्ष का पति कर रहा खुलेआम मुरूम का ...

Breaking news: जनपद अध्यक्ष का पति कर रहा खुलेआम मुरूम का अवैध उत्खनन

51
0
नांदगांव ब्लॉक के बोईरडीह, जोरातराई क्षेत्र में दिनरात चल रहा अवैध उत्खनन

राजनांदगांव(दावा)। नांदगांव ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों से मुरूम चोरी का खेल बेखौफ खेला जा रहा है। इस कारोबार में ज्यादातर भाजपा और कांग्रेस से जुड़े नेताओं का ही नाम सामने आ रहा है। आज ताजा मामला सामने आया है नांदगांव ब्लॉक के ग्राम बोईरडीह-जोरातराई का।

इस क्षेत्र में जनपद अध्यक्ष के पति द्वारा खुलेआम दिनरात मुरूम की चोरी की जा रही है। मुरूम निकासी के एवज में न तो संबंधित पंचायत को लाभ मिल रहा है और न ही खनिज विभाग को कोई रायल्टी मिल रही है।
जिला मुख्यालय से खैरागढ़ मेन रोड स्थित तिलई क्षेत्र के ग्राम बोईरडीह, जोरातराई आदि गांवों में लगातार मुरूम चोरी की खबर गुरूवार को दैनिक दावा की टीम ने क्षेत्र का जायजा लिया। जोरातराई से आगे बोईरडीह खार में रोड किनारे एक खेत में जेसीबी से मुरूम का उत्खनन करते और दो हाइवा में मुरूम को ले जाते देखा गया। मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों से हमारी टीम ने चर्चा की, जिस पर पता चला कि आसपास के क्षेत्र में नांदगांव जनपद अध्यक्ष प्रतिभा भंडारी के पति सूर्यकांत भंडारी द्वारा जेसीबी लगाकर लंबे समय से मुरूम निकालने का काम किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना था कि भंडारी नेतागिरी से जुड़ा आदमी है, इसलिए वह अपना रौब दिखाकर इस काम को अंजाम दे रहा है और गांव वाले चाहकर भी उसका विरोध नहीं कर पाते।

ग्रामीणों के अनुसार सूर्यकांत भंडारी द्वारा विगत छह माह से भी अधिक समय से क्षेत्र में मुरूम का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। कुछ जगहों पर दिनरात जेसीबी से खुदाई भी कराई गई है और यह काम अभी भी रूक-रूककर चल रहा है। बोईरडीह में रोड किनारे आज जिस खेत में मुरूम की खुदाई की जा रही थी, उसके बारे में ग्रामीणों ने बताया कि भंडारी द्वारा जिन किसानों के खेत समतल नहीं हैं अथवा उपजाऊ नहीं है, ऐसे खेतों को समतल करने की सहमति लेकर वहां से मुरूम निकालने का काम किया जा रहा है। चूंकि जेसीबी से खेतों की खुदाई और समतलीकरण का काम हो जाता है, इसलिए किसान इतने में ही खुश हो जाता है। दूसरी ओर खेत समतलीकरण की आड़ में भंडारी द्वारा खुलेआम रायल्टी चोरी कर मुरूम के अवैध उत्खनन का काम किया जा रहा है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि इस मामले को लेकर कुछ अधिकारियों को फोन पर शिकायत भी की गई थी, किंतु खेतों से मिट्टी निकालने के लिए रायल्टी नहीं देना पड़ता कहकर मामले को टाल दिया गया, जबकि खेतों से मिट्टी नहीं, बल्कि मुरूम का उत्खनन

बुद्धूभरदा में मुरूम चोरी का मामला दफन
इधर डोंगरगांव ब्लॉक के ग्राम बुद्धूभरदा में चोरी की मुरूम परिवहन में लिप्त तीन हाइवा और एक जेसीबी की जप्ती के मामले में भी अभी तक की गई कार्रवाई का कोई पता नहीं चल पाया है। ज्ञात हो कि डोंगरगांव के नायब तहसीलदार लीलाधर कंवर द्वारा बुद्धूभरदा से ग्राम किरगी तक पीडब्ल्यूडी ठेकेदार संजय सिंगी द्वारा निर्माणाधीन सडक़ में मुरूम चोरी का मामला पकड़ा गया था। इसे लेकर अखबारों में समाचार का प्रकाशन भी हुआ था। उस दौरान नायब तहसीलदार द्वारा कार्यवाही करने की बात कही गई थी, किंतु अब तक बात आगे नहीं बढ़ी है। इस बारे में जिला खनिज अधिकारी श्री नायडू का कहना है कि बुद्धूभरदा में मुरूम चोरी में जप्त वाहनों के संबंध में डोंगरगांव तहसील कार्यालय से आज गुरूवार की स्थिति में कोई प्रकरण नहीं मिला है। इस तरह माना जा रहा है कि इस मामले को लेन-देन कर रफा-दफा कर दिया गया है?

मुरूम चोरी की जानकारी नहीं है। टीम को मौके पर भेज कर जांच कराता हूं।
-श्री नायडू जिला खनिज अधिकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here