Home छत्तीसगढ़ E-Mindrocks 2020: डिजिटल अवतार में कल सजेगा यूथ आइकॉन का सबसे बड़ा...

E-Mindrocks 2020: डिजिटल अवतार में कल सजेगा यूथ आइकॉन का सबसे बड़ा मंच

46
0

ये मंच एक बार फिर यूथ आइकॉन को जीवन के रोचक किस्से और संघर्ष से जुड़ी कहानी शेयर करने का मौका देने जा रहा है. E-Mindrocks 2020 में 12 सेशन होंगे, जिसमें फिटनेस, हेल्थ, कॉमेडी और मनोरंजन क्षेत्र से जुड़े दिग्गज शिरकत करेंगे.

देश का सबसे बड़ा यूथ समिट Mindrocks शनिवार को डिजिटल अवतार में आ रहा है. पिछले 10 वर्षों में 9 शहरों की यात्रा करने वाले Mindrocks का 19वां संस्करण वर्चुअल होगा. हमेशा की तरह इस बार भी उभरते सितारे और यूथ आइकॉन के लिए मंच तैयार है. कोरोना काल में E-Mindrocks 2020 के डिजिटल अवतार को आप इंडिया टुडे के यू-ट्यूब चैनल पर देख सकेंगे.

ये मंच एक बार फिर यूथ आइकॉन को जीवन के रोचक किस्से और संघर्ष से जुड़ी कहानी शेयर करने का मौका देने जा रहा है. E-Mindrocks 2020 में 12 सेशन होंगे, जिसमें फिटनेस, हेल्थ, कॉमेडी और मनोरंजन क्षेत्र से जुड़े दिग्गज शिरकत करेंगे. इन क्षेत्रों से जुड़े स्टार्स अपने किस्से Mindrocks के मंच से साझा करेंगे.

Mindrocks के इस संस्करण में जैकलीन फर्नांडिस, सोनू सूद, सोनाक्षी सिन्हा, राणा दग्गुबाती, कुशा कपिला, पापोन, राहुल बोस, भुवन बाम, सान्या मल्होत्रा और अरमान मलिक जैसे स्टार्स शामिल होंगे.

इसके अलावा युवाओं को गवर्नेंस और देश में उनके भविष्य के बारे में भी जानने को मिलेगा. कोरोना काल के बाद खेल के भविष्य पर खेल मंत्री किरेन रिजिजू अपनी राय रखेंगे. चीन से चल रहे सीमा विवाद पर एक स्पेशल सेशन आयोजित होगा, जिसमें लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुडा और लेफ्टिनेंट जनरल राकेश शर्मा से चर्चा होगी.

वहीं, कोरोना से जुड़े हेल्थ टिप्स देने के लिए डॉक्टर समीर पारीख भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस यूथ समिट के बारे में अधिक जानकारी के लिए www.indiatodaymindrocks.com पर लॉग ऑन करें. दिनभर चलने वाले इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को अपने आइकॉन को सुनने का अनोखा मौका देना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here