राजनांदगांव(दावा)। खैरागढ़ स्थित शराब दुकान के पास एक युवक से कुछ लोग रुपए लूट कर फरार हो रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही डॉयल 112 जवानों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपियों को घेराबंदी कर पकडऩे में सफलता पाई। बाद में आरोपियों को खैरागढ़ पुलिस के हवाले कर दिया गया।
जानकारी पर डायल 112 के जवानों ने धरदबोचा
पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरुवार की शाम को छह बजे डायल 112 कमांड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई कि खैरागढ़ स्थित शासकीय मदिरा दुकान के पास साजन साहू के पास से 15 हजार रुपये को कुछ लड़कों ने लूट लिया है। सूचना पर डायल 112 खैरागढ़ बाघ-1 को तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना किया गया। डायल 112 की टीम प्रार्थी साजन साहू को साथ में लेकर घटना स्थल पहुंची और आरोपी इमाम शाह पिता अंकुश शाह को दौड़ाकर पकड़ा एवं उसकी पहचान साजन से कराई गई, जिस पर उसने बताया कि इमाम शाह और उसके अन्य साथी मिलकर 15 हजार रुपए लूटे हंै। डायल 112 टीम थाना स्टाफ के साथ जाकर इमाम शाह के द्वारा बताए गए अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया गया। सभी आरोपियों को थाना खैरागढ़ लाकर पुलिस के सुपुर्द किया गया। इस कार्रवाई में ईआरव्ही आरक्षक 1217 राधेश्याम चौरसिया एवं चालक हिरेंद्र वर्मा का सराहनीय योगदान रहा।