Home छत्तीसगढ़ पत्नी के साथ मिलकर कर दी छोटे भाई की हत्या!

पत्नी के साथ मिलकर कर दी छोटे भाई की हत्या!

47
0

अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के कातुलवाही में वारदात

राजनांदगांव(दावा)। अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के कातुलवाही में प्रताडऩा से तंग आ कर बड़े भाई द्वारा अपनी पत्नी के साथ मिलकर छोटे भाई की गला घोटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस मामले में आरोपी बड़े भाई और उसकी पत्नी को धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने 12 घंटे में ही हत्या की गुत्थी सुलझा ली।

अंबागढ़ चौकी थाना प्रभारी आशीर्वाद रहटगांवकर ने दैनिक दावा को बताया कि कातुलवाही निवासी रामसिंग ने 22 जुलाई को थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका छोटा बेटा 19 वर्षीय अनुज पटेल रात में परिवार के साथ खाना खाने के बाद सो गया था। सुबह बिस्तर में वह मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। इसके बाद मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

विवेचना के दौरान मृतक अनुज पटेल के परिजनों से पूछताछ की गई। मृतक के बड़े भाई अन्नू लाल पटेल के बयान में पुलिस को विरोधाभाष लगा। कड़ाई से पूछताछ में अन्नू पटेल टूट गया और प्रताडऩा से तंग कर कर अपनी पत्नी के साथ मिल कर छोटे भाई अनुज पटेल की गला घोंट कर हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी अन्नू पटेल ने पुलिस को बताया कि मृतक अनुज पटेल शराब पीकर उससे और उसकी पत्नी से लड़ाई व मारपीट करता था। 21 जुलाई को भी खेत में काम करने के नाम पर मृतक अनुज पटेल अपने बड़े भाई अन्नू पटेल व भाभी से मारपीट किया था। रात में सोने के बाद आरोपी अन्नू पटेल अपनी पत्नी लतेश्वरी पटेल के साथ अनुज के कमरे में पहुंचा और गमछा से मुंह बंद कर गला घोंट कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बड़े भाई अन्नू पटेल व उसकी पत्नी लतेश्वरी को गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here