डोंगरगढ़ जेल से 2 कर्मचारी और कोहका पुलिस का एक जवान भी संक्रमित
राजनांदगांव(दावा)। जिले में कोरोना संक्रमण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना मरीजों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है। वहीं कई मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हो रहे हैं। शुक्रवार को जिले में 28 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें मानपुर स्थित आईटीबीपी कैंप से 17 और छुरिया कैंप से 5 जवान और डोंगरगांव व कोहका थाना के एक सिपाही और डोंगरगढ़ जेल के 2 कर्मचारी सहित अन्य लोग शामिल हैं।
सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को जिले में 28 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें मानपुर स्थित आईटीबीपी कैंप से 17 व छुरिया कैंप से 5 जवान, डोंगरगढ़ जेल से 2 कर्मचारी, कोहका व डोंगरगांव थाना से 1-1 जवान सहित शहर के गौरीनगर व छुरिया के लालूटोला से 1-1 मरीज शामिल है। वहीं 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की अस्पताल से छुट्टी हुई है। इसमें सोमनी स्थित आईटीबीपी कैंप से 2, साल्हेवारा से 1, खैरागढ़ से 1, और राजनांदगाव शहर से 1 मरीज शामिल हैं।
संपर्क में आए सिपाहियों को किया गया अलग
डोंगरगांव व कोहका थाना के 1-1 सिपाही कोरोना संक्रमित पाए जाने पर पूरे स्टॉफ में हड़कंप का माहौल है। बताया जा रहा है कि संक्रमित मिले सिपाहियों के संपर्क में आए अन्य सिपाहियों व अधिकारियों को अलग रखा गया है। शनिवार को पूरे स्टॉफ के लोगों का कोरोना जांच किया जाएगा। वहीं डोंगरगढ़ जेल में भी संपर्क में आए कर्मचारियों का जांच सेंपल लिया जाएगा। शुक्रवार को 90 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।