Home छत्तीसगढ़ बड़ी खबर: राजनांदगांव सहित प्रदेश में अब तक 206 पॉजिटिव, कई...

बड़ी खबर: राजनांदगांव सहित प्रदेश में अब तक 206 पॉजिटिव, कई मौतें भी

64
0

राजनांदगांव! 25 जुलाई। प्रदेश में आज शाम 7 बजे तक कुछ जिलों से मिले आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 206 कोरोना पॉजिटिव मिल गए हैं, और कई जिलों से आंकड़े आना बाकी है। ये आंकड़े आईसीएमआर के हैं।

इसके मुताबिक राजधानी रायपुर में 93, दुर्ग में 32, बस्तर में 18, कांकेर में 17, बीजापुर और बिलासपुर में 12-12, कबीरधाम और रायगढ़ में 2-2, बालोद, दंतेवाड़ा, राजनांदगांव और सरगुजा में 1-1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

दूसरी तरफ राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग की जानकारी कुछ पीछे चल रही है। उसके मुताबिक- 134 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। लेकिन कई जिलों के आंकड़े आना अभी बाकी हैं, इसलिए यह संख्या इस वक्त भी अंतिम नहीं है।

राज्य शासन के आज के अब तक के आंकड़ों के मुताबिक रायपुर जिले में सर्वाधिक 50, दुर्ग में 31, कांकेर में 13, जांजगीर-चांपा में 12, बस्तर में 11, बिलासपुर में 5, रायगढ़ में 4, जशपुर में 3, कोंडागांव में 2, और राजनांदगांव, कबीरधाम, कोरबा में 1-1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। आंकड़े आना जारी है।
आज एम्स और मेकाहारा में 3-3 कोरोनाग्रस्त की मौत हो गई।

आज स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक रायपुर शहर में 3 डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।
राजधानी के मंगलबाजार, रामकुंड, नयापारा, सड्डू इलाकों से नए मरीज मिले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here