बीजिंग/ जिनेवा/ नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (कोविड-19) दिन प्रतिदिन तेजी से पांव पसारते जा रहा है और दुनियाभर में कम से कम 188 देशों को अपनी गिरफ्त में ले चुका है। इस वायरस से अब तक करीब 1.62 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं तथा 6,47,910 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 के संक्रमितों के मामले में अमेरिका दुनियाभर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है, वहीं इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है जबकि भारत मृतकों की संख्या के मामले में 6ठे स्थान पर है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्वभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,61,99,931 हो गई है जबकि अब तक इस महामारी के कारण 6,47,910 लोगों ने जान गंवाई है।
विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 42,33,825 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 1,46,934 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 24,19,091 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 87,004 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 49,931 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही यहां इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 14,35,453 हो गई है। देश में अब तक कुल 9,17,568 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 32,771 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।
रूस कोविड-19 संक्रमित मामलों में 4थे नंबर पर है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 8,11,073 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 13,249 लोगों ने जान गंवाई है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण कोरोना से संक्रमित होने के मामले में दक्षिण अफ्रीका 5वें स्थान पर पहुंच गया है। यहां इससे अब तक 4,45,433 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6,749 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं मेक्सिको में कोरोना से अब तक 3,90,516 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 43,680 लोगों की मौत हुई है।
पेरू में भी लगातार हालात खराब होते जा रहे है। यहां संक्रमितों की संख्या 3,75,961 हो गई तथा 17,843 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 से संक्रमित होने के मामले चिली अब 8वें नंबर पर पहुंच गया है। यहां इससे अब तक 3,45,790 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 9,112 है।
ब्रिटेन संक्रमण के मामले में 9वें नंबर पर है। यहां अब तक इस महामारी से 3,01,020 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 45,837 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, वहीं खाड़ी देश ईरान में संक्रमितों की संख्या 2,91,172 हो गई है और 15,700 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 2,73,113 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 5,822 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,72,421 है जबकि 28,432 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं सऊदी अरब में कोरोना संक्रमण से अब तक 2,66,941 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 2,733 लोगों की मौत हो चुकी है।