Home छत्तीसगढ़ प्रेमी युगल ने जंगल में फांसी लगाकार कर ली खुदकुशी

प्रेमी युगल ने जंगल में फांसी लगाकार कर ली खुदकुशी

43
0

मोहला थाना क्षेत्र के खड़बत्तर और हर्राटोला के बीच जंगल की घटना, पुलिस विवेचना में जुटी

राजनांदगांव (दावा)। मोहला थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल द्वारा फांसी लगाकर आत्म हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है। घटना स्थल पर युवक की लाश पेड़ में फांसी पर झुलते पाई गई है। वहीं युवती की लाश नीचे जमीन पर पड़ी मिली है। फिलहाल पुलिस विवेचना में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हर्राटोला निवासी 26 वर्षीय राम बिलास पिता सरजूराम मांझी और कांकेर जिले की नवागांव निवासी 16 वर्षीय अराधना पिता फागूराम भूआर्य की लाश हर्राटोला और खड़बत्तर की जंगल में मिली है। पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों ने पेड़ में फांसी लगाकर आत्म हत्या की है।

पीएम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा
मोहला टीआई बिरेन्द्र सिंग ने बताया कि युवक राम बिलास की लाश पेड़ में लटक रही थी। वहीं लड़की अराधना की लाश वजन की वजह से नीचे गिरी हुई है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टिया मामला प्रेम-प्रसंग के चलते आत्म हत्या की दिख रही है। पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है। फिलहाल दोनों मृतक प्रेमी युगल की पीएम रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here