सुरगी क्षेत्र के ग्रामीणों ने भाजपाइयों के साथ बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
राजनांदगांव (दावा)। बार-बार बिजली गुल व लो -वोल्टेज की समस्या से सुरगी क्षेत्र के लोग परेशान हैं। समस्या की शिकायत बाद भी सुधार नहीं होने से आक्रोशित क्षेत्र के ग्रामीणों ने सोमवार को भाजपाइयों के साथ सुरगी सब स्टेशन का घेराव कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र के करीब दर्जनभर गांव में बार-बार बिजली गुल व लो-वोल्टेज की लंबे समय से समस्या है। शिकायत बाद भी सुधार करने गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। ग्रामीणों ने जल्द ही समस्या दूर नहीं होने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है।
गौरतलब है कि जिले के कई क्षेत्रों में लंबे समय से बिजली गुल व लो-वोल्टेज की लगातार शिकायत सामने आ रही है। प्रभावित क्षेत्र के लोग विद्युत मंड़ल में कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन सुधार करने कोई पहल नहीं हो रही है। सबसे अधिक समस्या की शिकायत राजनांदगांव ब्लाक के सुरगी, सोमनी व घुमका क्षेत्र से आ रही है।
लो-वोल्टेज से उड़ रहा मोटर पंप
सुरगी सब स्टेशन का घेराव करने पहुंचे सुरगी क्षेत्र के लोगों ने कहा कि वर्तमान समय में खेती-किसानी का काम तेजी से चल रहा है। बारिश नहीं हो रही है। साधन वाले किसान मोटर पंप से सिंचाई कर फसलों को बचाने की कोशिश में लगे है। ऐसे में बार-बार बिजली गुल होने व लो-वोल्टेज की समस्या से मोटर पंप जल रहा है। इससे किसानों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द समस्या दूर करने की मांग की है।