Home छत्तीसगढ़ शराब दुकान में फिर चोरी! सीसीटीवी को तोडक़र दिया घटना को अंजाम

शराब दुकान में फिर चोरी! सीसीटीवी को तोडक़र दिया घटना को अंजाम

51
0

खैरागढ़(दावा)। छुईखदान के टिकरीपारा इलाके में स्थित शासकीय शराब दुकान में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
जानकारी के अनुसार रविवार की रात तकरीबन 10 बजे शराब दुकान बंद कर यहां कार्यरत कर्मचारी शराब बिक्री का पैसा जमा करने छुईखदान पुलिस थाने गये हुये थे और रूपये जमा कर रात्रि 10:30 बजे वापस शराब दुकान लौटे, दुकान लौटने पर कर्मचारियों ने देखा कि अज्ञात चोरों द्वारा शराब दुकान का शटर क्षतिग्रस्त कर दुकान से शराब की बोतलें चोरी की गई है. चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने शराब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
घटना की जानकारी होने पर यहां पदस्थ सुपरवाईजर ताम्रध्वज साहू पिता महासिंग साहू साकीन ग्राम भरदा कला खैरागढ़ ने पुलिस थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस की जांच के बाद शासकीय शराब दुकान से 97 पव्वा गोवा, 1 बोतल मैग्डावल व 1 पव्वा रॉयल ग्रीन विदेशी मदिरा चोरी होने की पुष्टि हुई है. शिकायत पर छुईखदान पुलिस ने अज्ञात चोर के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया है व सीसीटीवी स्टोरेज की जांच की जा रही है. टीआई शशिकांत सिन्हा ने बताया कि अज्ञात चोर के विरूद्ध आईपीसी की धारा 380, 457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच विवेचना में लिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here