Home छत्तीसगढ़ अज्ञात वाहन की ठोकर से दो मोटर सायकल सवार घायल

अज्ञात वाहन की ठोकर से दो मोटर सायकल सवार घायल

46
0

कवर्धा (दावा)। नेशनल हाईवे 30 स्थित चिल्फी थाना क्षेत्र के ग्राम झांपीडबरा के पास सोमवार की दोपहर एक अज्ञात वाहन मोटर सायकल सवार ग्रामीणों को अपनी चपेट में लिया गया और मौके से फरार हो गया। इस दुर्घटना में मोटर सायकल सवार दोनो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें चिल्फी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय कवर्धा रिफर किया गया है। वहीं पुलिस ने अज्ञात आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर को मोतिराम पिता केजू आयु 32 वर्ष तथा बलीराम पिता सुकून सिंग आयु ्र34 वर्ष दोनो निवासी ग्राम आमापानी मोटर सायकल से चिल्फी की ओर आ रहे थे। बताया जाता है इसी दौरान चिल्फी से दो किलो मीटर दूर झांपीडबरा के एक अज्ञात वाहन चालक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। जिससे दोनो मोटर सायकल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसकी सूचना राहगीरों ने तत्काल 112 तथा चिल्फी पुलिस को दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची 112 की टीम ने दोनो घायलों को चिल्फी स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया। चिकित्सकों के मुताबिक बलीराम का दाहिना पैर टूट गया और दोनों गंभीर रूप से घायल है। बहरहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here