Home छत्तीसगढ़ नक्सलियों के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, नक्सल बैनर की जलाई होली

नक्सलियों के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, नक्सल बैनर की जलाई होली

45
0

पड़ोसी जिला गढ़चिरौली में नक्सल सप्ताह के पहले दिन नागरिकों का तीव्र विरोध

राजनांदगांव (दावा)। नक्सलियों द्वारा 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाया जा रहा है। सप्ताह मनाने नक्सलियों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में दहशत फैलाने बंद का फरमान जारी करते हुए बैनर-पोस्टर लगाया जाता है। पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के कुछ क्षेत्र में नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाया था। मंगलवार को वहां के नागरिकों ने नक्सल बैनर-पोस्टर को निकाल कर उसकी होली जलाई और नक्सल सप्ताह का जमकर विरोध किया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गढ़चिरौली के सावरगांव सीमा से मुरुमगांव रोड और गरपट्टी, त्रिशूल पॉइंट रास्ते में एवं कांगड़ी के पास रात में नक्सलियों द्वारा नक्सल सप्ताह के अवलोकन के लिए बैनर लगाया गया था। सावरगांव पंचकोशी के नागरिकों द्वारा बैनर को निकाल कर आग के हवाले किया गया।

शहीद सप्ताह बनाने के नाम पर अन्याय
इस दौरान नगारिकों ने एक साथ नक्सलवाद मुर्दाबाद और नक्सल भगाव आदिवासी बचाओ के नारे लगाए। इस दौरान नागरिकों ने कहा कि नक्सली आम जनता के बीच आतंक फैलाकर विकास में बाधक बनते हैं और दहशत फैलाने बैनर, पर्चे लगाए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि नक्सली अपने फायदे के लिए आदिवासियों को मारते हैं और आतंक फैलाते हैं। साधारण गरीब लोगों को नक्सलियों के बंद और हिंसक कार्रवाई की जरूरत नहीं है, लेकिन विकास की जरूरत है। नक्सली शहीद सप्ताह बनाने के नाम पर आदिवासियों के साथ अन्याय कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here