शैक्षणिक संस्थाओं में मेम्बरशीप देने के नाम धोखाधड़ी
राजनांदगांव (दावा)। शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी सुनील बरडिया के खिलाफ 420 का मामला दर्ज हुआ है। प्रार्थी कन्हैयालाल जैन द्वारा सुनील बरडिया के खिलाफ डेंटल कालेज एवं युगान्तर पब्लिक स्कूल व इंजीनियरिंग कालेज में मेम्बरशीप देने के नाम पर धोखाधड़ी करने की शिकायत पुलिस से की गई है। इसके बाद पुलिस सुनील बरडिया के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
प्रशिक्षु डीएसपी एवं बसंतपुर थाना प्रभारी रुचि वर्मा से मिली जानकारी के शहर के अनुसार हीरामोती लाईन निवासी कन्हैयालाल जैन ने शिकायत दर्ज कराया है कि सदर बाजार निवासी सुनील बरडिया जो अपने आप को धनेश फायनेंस का प्रोप्राईटर बताकर एवं जैन समाज में जुड़े होने से पूर्व परिचय के आधार पर उसे डेंटल कालेज एवं युगान्तर पब्लिक स्कूल व इंजीयरिंग कालेज में मेम्बरशीप देने के नाम से विश्वास में लेकर धोखाधड़ी किया है। शिकायत में कहा गया है कि बरडिया द्वारा कन्हैयालाल से 5 सितम्बर 2016 को दस लाख रूपये का चेक एवं उसकी पत्नी उषा देवी जैन के खाता क्रमांक से 9 सितम्बर 2016 को दस लाख रूपये का चेक और 9 अप्रैल 2018 को नगद दस लाख रूपये मेरे से प्राप्त किया। इस प्रकार पति-पत्नी से कुल 30 लाख रूपये प्राप्त कर लिया। इसके बाद मेम्बरशिप भी नहीं दिया गया और न ही रकम वापस किया गया।