Home छत्तीसगढ़ डोंगरगांव-कोहका मार्ग पर सरेराह दिनदहाड़े हत्या

डोंगरगांव-कोहका मार्ग पर सरेराह दिनदहाड़े हत्या

49
0
पुलिस ने की हत्या की पुष्टि, ग्राम के ही युवकों पर संदेह

डोंगरगांव(दावा)। नगर से लगे ग्राम कोहका में बस्ती से लगभग 200 मीटर दूर मुख्य मार्ग में गुरूवार दोपहर ग्राम के 43 वर्षीय युवक प्रेमलाल मेश्राम का शव पुलिया के नीचे संदिग्ध हालात में मिला, जबकि मृतक की मोपेड पुल के उपर ही खड़ी थी.


पुलिस ने इसे प्रारंभिक जांच में घटना स्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर हत्या की पुष्टि की है और संभावित अपराधियों की धरपकड़ के लिए टीम रवाना कर दी है. इधर समाचार लिखे जाने तक शव के पंचनामा की कार्यवाही जारी थी, वहीं अंधेरा होने के कारण मृतक का पोष्टमार्टम शुक्रवार सुबह होने की संभावना है. समाचार लिखे जाने पर घटना स्थल पर एसडीओपी घनश्याम कामड़े, डोंगरगाँव टीआई के.पी.मरकाम, अं.चौकी टीआई आशीर्वाद रहटगांवकर सहित अन्य अधिकारी व पुलिसकर्मी उपस्थित थे. नगर के समीपस्थ ही गुरूवार को हुए इस घटना के बाद से नगर व क्षेत्र में दहशत का माहौल है. घटना स्थल मृतक के ग्राम कोहका से चंद कदम दूर है वहीं उक्त मार्ग पर चौबीसों घंटे आवाजाही बनी रहती है.

वहीं आमजनों मेें इतने व्यततम मार्ग में दिनदहाड़े हत्या जैसे घटना को अंजाम देना चिंताजनक बताया है. इधर मृतक की पत्नी व उसके परिजनों के अनुसार मृतक प्रेमलाल सुबह 11 बजे घर से डोंगरगाँव जाने की बात कहकर अपनी मोपेड से निकला था. वहीं मृतक के भाई ने बताया कि डोंगरगाँव जाने से पहले वह खेत में पंप चालू करने भी गया था. दोपहर साढ़़े चार बजे मृतक की गाड़ी गांव के समीप ही कोहका पुलिया में खड़ी होने तथा मृतक के नीचे गिरे पड़े होने की खबर मिली. घटना स्थल के प्रारंभिक अवलोकन में आरोपी जो एक से अधिक हो सकते हैं के बीच आपसी संघर्ष के उपरांत आरोपियों के द्वारा मृतक को पुल से नीचे फेंकने तथा जान से मारने की नियत से ही दो अलग-अलग भारी पत्थरों से मृतक के सिर पर हमला किये जाने के साक्ष्य स्पष्ट रूप से घटना स्थल पर नजर आ रहे हैं. पुलिस ने घटना स्थल से मृतक के सामग्रियों सहित हत्या में प्रयुक्त पत्थरों तथा वहां मिले चप्पलों को संदिग्घ आरोपी का मानकर जब्त किया है.

एक से अधिक हो सकते हैं आरोपी
घटना स्थल में मिले साक्ष्यों व घटना के संभावित पहलुओं की जांच में एक से अधिक आरोपी होने की आशंका जाहिर की जा रही है. ज्ञात हो कि मृतक प्रेमलाल का शव पुलिया के दाहिने दिशा में ग्राम कोहका की ओर नीचे पड़ा मिला है जबकि पुलिया के ऊपर संघर्ष के निशान स्पष्ट प्रतीत हो रहे हैं.

कोहका निवासी प्रेमलाल की हत्या कर पुलिया के नीचे फेंका गया है बहुत जल्द ही इस घटना का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

घनश्याम कामड़े, एसडीओपी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here