राजनांदगांव(दावा)। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के क्षेत्रीय समन्वयक एनआरएलएम सौरभ कुमार बंजारे को वित्तीय अनियमितता एवं पद का दुरूपयोग किए जाने के कारण संविदा सेवा समाप्त करने हेतु नोटिस जारी किया है। श्री बंजारे के विरूद्ध छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत विकासखंड डोंगरगढ़ में जय माँ शीतला स्वसहायता समूह ग्राम मोतीपुर को चैन लिकिंग तार (फैंसिंग तार) बनाए जाने के लिए संकुल स्तरीय संगठन से ऋण स्वरूप प्रदान राशि में हेराफेरी की शिकायत प्राप्त हुई थी।
जांच प्रतिवेदन के अनुसार सौरभ कुमार बंजारे द्वारा वित्तीय अनियमितता एवं पद का दुरूपयोग किया गया है। नियमानुसार चैन लिंकिंग तार गतिविधि के लिए सामग्री का क्रय संबंधित स्वसहायता समूह द्वारा किया जाना था, लेकिन श्री बंजारे द्वारा इस कार्य के लिए स्वसहायता समूह से नगद राशि लिया गया, जो अनुचित तथा वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है।
जानकारी अनुसार सौरभ कुमार बंजारे के विरूद्ध पूर्व में भी शिकायत प्राप्त हुई थी, जिस पर उनकों लिखत एवं मौखिक रूप से चेतावनी दिया गया था। कलेक्टर श्री वर्मा ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 के नियमों एवं प्रावधानों के तहत एक माह का नोटिस प्रदान करते हुए 29 अगस्त 2020 से सौरभ कुमार बंजारे की संविदा सेवा समाप्त कर दी है।
सहायक विकास विस्तार अधिकारी गायत्री डेकाटे निलंबित
इसी तरह कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के सहायक विकास विस्तार अधिकारी सुश्री गायत्री डेकाटे को वित्तीय अनियमितता पाए जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सुश्री डेकाटे द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत विकासखंड डोंगरगढ़ में जय माँ शीतला स्वसहायता समूह ग्राम मोतीपुर को चैन लिकिंग तार (फैंसिंग तार) बनाए जाने के लिए संकुल स्तरीय संगठन से ऋण स्वरूप प्रदान राशि में वित्तीय अनियमितता पाई गई है। कलेक्टर श्री वर्मा ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम एवं प्रावधानों के तहत सुश्री गायत्री डेकाटे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।