Home छत्तीसगढ़ नई शिक्षा नीति रोजगारमूलक, ज्ञानवर्धक एवं एक अच्छा इंसान बनाने के लिए-मधुसूदन...

नई शिक्षा नीति रोजगारमूलक, ज्ञानवर्धक एवं एक अच्छा इंसान बनाने के लिए-मधुसूदन यादव

57
0

राजनांदगांव(दावा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी की गई शिक्षा नीति एक ऐतिहासिक शिक्षा नीति है, जो केवल रोजगार की दिशा में आगे बढऩे के लिए ही नहीं, बल्कि ज्ञानवर्धक और छात्रों को एक अच्छा और जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाएगी। सही मायने में अब लार्ड मैकाले की शिक्षा नीति का अंत और भारतीय परिवेश के अनुरूप व्यापक रूप से सही शिक्षा नीति का दौर प्रारम्भ हो गया है।

नवीन शिक्षा नीति की प्रशंसा करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने कहा कि यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति ऐतिहासिक है, वह इस लिहाज से कि जितना राय मशविरा इसे लाने से पहले किया गया है, वह पहले कभी नहीं हुआ. लाखों की तादाद में ग्राम पंचायतों, हजारों की तादाद में ब्लॉक स्तर और सैकड़ों की तादाद में जिला स्तर पर इस पूरे विषय पर चर्चा की गई और तब कहीं जाकर इसे अंतिम रूप दिया गया. इतना व्यापक चर्चा कभी भी शिक्षा नीति को बनाने में नही किया गया था। इस शिक्षा नीति ने अव्यहारिक एवं अनुपयोगी पद्धतियों को समाप्त कर दिया है पहले किसी छात्र को डॉक्टरेट की उपाधि लेनी हो या किसी विषय मे रीसर्च करना होता था, तब उसे एम. फिल करना आवश्यक था,जिसे समाप्त कर दिया गया है अब ना केवल स्कूली शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा बल्कि उच्च शिक्षा को भी भरपूर अवसर मिलेगा।

श्री यादव ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में प्रादेशिक भाषाओं में शिक्षा देने को भी भरपूर प्राथमिकता दी गई है इससे राज्य अपने छात्रों को अपनी प्रादेशिक मातृभाषा में भी लंबे समय तक शिक्षण का अवसर प्रदान कर सकेंगे यह छात्रों को और राज्यों को बहुमुखी विकास के लिए बड़ा प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा। श्री यादव ने कहा कि पूरी शिक्षा नीति में कुल जी ड़ी पी का 6 प्रतिशत व्यय की निश्चितता शिक्षा क्षेत्र की आर्थिक दुश्चिंता को समाप्त कर देगा उन्होंने कहा कि स्कूलों में 5 प्लस 3 प्लस 3 प्लस 4 का आगमन स्वागतयोग्य है,34 साल के लंबे समय के बाद करीब ढाई लाख ग्राम पंचायत, 6600 विकासखण्ड और 676 जिलों के विद्वानों की राय तथा कस्तूरीरंगन जैसे बौद्धिक व्यक्ति की अध्यक्षता में निर्मित यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति राष्ट्र निर्माण और राष्ट्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here