Home छत्तीसगढ़ चौकीदार के खाते में रकम ट्रांसफर कर अध्यक्ष व समिति प्रबंधक ने...

चौकीदार के खाते में रकम ट्रांसफर कर अध्यक्ष व समिति प्रबंधक ने की साढ़े 22 लाख का गबन

50
0

लघु वनोपज सहकारी समिति गोटाटोला का मामला, रेंजर की शिकायत पर मामला दर्ज

राजनांदगांव (दावा)। वन परिक्षेत्र पानाबरस के वनोपज सहकारी समिति गोटाटोला में वन विभाग के चौकीदार के खाते में रुपए ट्रांसफर कर साढ़े 22 लाख रुपए का धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति गोटाटोला के समिति प्रबंधक और अध्यक्ष ने चौकीदार से मिल कर धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया है।

रेंजर की शिकायत पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 420, 406, 409, 467, 468, 34 भादंवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी है। मोहला टीआई बिरेन्द्र सिंह ने बताया कि रेंजर जीएल भोण्डेकर पिता परसराम ने शिकायत दर्ज कराया है कि वनोपज सहकारी समिति गोटाटोला के प्रबंधक रम्हऊराम मंडावी पिता कोलसाय मंडावी, अध्यक्ष सोनऊराम कलामें पिता रोहिदास एवं वन चौकीदार मिलिन्द गजभिजे पिता भीमराव गजभिये द्वारा प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति गोटाटोला के खाता क्रमांक 602007093478 से माह मार्च 2019 से अक्टुबर 2019 के अवधि के बीच कुल 22 लाख 50 हजार रूपये की जमा राशि को फर्जी तरीके से आहरित कर गबन किया गया है।
तेन्दुपत्ता प्रोत्साहन, वेतन, टीए की राशि

टीआई बिरेन्द्र सिंह ने बताया कि शिकायत में रेंजर श्री भोंडेकर ने बताया है कि आरोपियों द्वारा प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति के खाते में तेन्दुपत्ता प्रोत्साहन पारिश्रमिक, वेतन टीए, स्टेशनरी आदि की राशि सहित 15 प्रतिशत लाभांश राशि से किये जाने वाले कार्यो की राशि भी प्रबंध संचालक द्वारा जमा कराई जाती है। इन राशियों को आरोपियों द्वारा निकाल कर धोखाधड़ी किया गया है। शिकायत पर पुलिस प्रबंधक रम्हऊ राम मंडावी अध्यक्ष सोनऊराम कलामें एवं वन चौकीदार मिलिन्द गजभिये के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here