राजनांदगांव(दावा)। शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष रोशनी सिन्हा ने छग में भूपेश बघेल सरकार के 18 माह के कार्यकाल को सराहते हुए कहा कि सोशल मीडिया मे भूपेश है तो भरोसा है, कहावत को चरितार्थ करते हुए एक के बाद एक जनघोषणा पत्र मे शामिल योजना का अमल मे लाना ही छत्तीसगढ़वासियों के लिए वरदान साबित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में हिन्दुस्तान में ऐसा कोई मुख्यमंत्री नहीं है, जिन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही तत्काल चुनावी घोषणा पत्र मे शामिल योजनाओं पर अमल किया हो, मगर हमारे छग के मुख्यमंत्री ने यह कर दिखाया। विगत कई वर्षो से कर्ज में दबे किसानों की माली हालत खराब होती जा रही थी, जिससे कर्ज माफ कर उबारा, किसानों की उपज का वास्तविक मूल्य को ध्यान में रखते हुए 2500 रूपए क्विंटल धान की खरीदी की गई। साथ ही बिजली बिल हाप कर जनता के हितैषी होने का दावे पर भूपेश सरकार सफल रही। श्रीमती सिन्हा ने कहा कि गोधन न्याय योजना पशु पालकों और ग्रामीणों के लिए फायदेमंद होने के साथ ही मिल का पत्थर सबित होगी।