Home छत्तीसगढ़ जन्मदिन नहीं मनायेंगे खूबचंद पारख

जन्मदिन नहीं मनायेंगे खूबचंद पारख

45
0

राजनांदगांव (दावा)। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स के संरक्षक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता खूबचंद पारख ने पिछले पांच महीनों से कोरोना वायरस के कारण जो आमजन प्रभावित हुआ है, उनको दृष्टिगत रखते हुए अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला लिया है।
श्री पारख द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में इस आपदा से प्रभावित लोगों की संख्या में रोजाना वृद्धि हो रही है, इसकी कोई वैक्सीन नहीं होने के कारण अभी विराम नहीं लगने की स्थिति नहीं रही है। उन्होंने कहा कि इसे रोकने के लिये हम स्वयं अपनी चिंता करेंगे तो ही इसमें सफलता मिलेगी। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स के संरक्षक श्री पारख के अनुसार राजनांदगांव शहर में नागरिकों की सक्रियता के कारण कोरोना वायरस का संक्रमण नियंत्रित हो रहा है, इसी का पालन भविष्य में भी करना होगा तथा पालन रक्षाबंधन पर्व पर शासन की जो गाईड लाईन तय की गई है उसका पालन जरूरी है। उन्होंने अपने जन्मदिन पर शुभचिंतकों से अपील की है जन्मदिन की बधाई प्रत्यक्ष मिलने के बजाय अन्य साधन से कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here