खरीदी के आपाधापी में लोगों को कोरोना संक्रमण का भय नहीं
राजनांदगांव (दावा)। त्योहारी सीजन को लेकर जिला प्रशासन ने लॉकडाउन में रियायत दी है। छूट का लोग जमकर लापरवाही बरत रहे हैं। बाजार में भीड़ ऐसी उमड़ रही है मानो कोरोना संक्रमण का कोई खतरा ही नहीं है। लोगों की लापरवाही संक्रमण के खतरे को बेलगाम कर सकती है।
गौरतलब है कि जिले सहित शहर में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ रहा है। जिले में अब तक 730 लोग कोरोना संक्रमण के चपेट में आ चुके है। त्योहारी सीजन के कारण कोरोना वायरस संक्रमण की चेन तोडऩे लगाए गए लॉकडाउन में छूट मिलते ही लोग बेपरवाह हो गए।
शासन की तैयारी पर फेर रहे पानी
नियमों की अनदेखी कर पिछले दो दिनों में बाजारों में दोगुनी भीड़ खरीददारी के लिए उमड़ गई। बकरी ईद और राखी के चलते कलेक्टर ने लॉकडाउन में ढील दी है। लोगों ने इसी ढील का जमकर फायदा उठाते हुए शासन की तैयारी पर पानी फेर दिया। कई जगहों पर तो कंटेनमेंट जोन में भी दुकानें खुली नजर आई। यहां खरीददारी करने के लिए सुबह से लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
सोशल डिस्टेसिंग के नियम की उड़ रही धज्जियां
लॉकडाउन का समयसीमा बढऩे के बाद भी लोग खरीदी करने सारे नियमों को ताक में रख रहे है। शनिवार को बकरीद की वजह से बाजार में अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ अधिक रही। सोमवार को रक्षा बंधन का त्योहार है। ऐसे में इन दो दिनों बाजार में और अधिक भीड़ उमड़ेगी। बाजार पहुंच रहे लोग सोशल डिस्टेसिंग नियमों का जरा भी पालन नहीं कर रहे है। वहीं कुछ ऐसे भी लोग है जो बिना मास्क के खरीदी करने पहुंच रहे है। लापरवाह लोगों के लिए कोरोना संक्रमण कोई मायने नहीं रख रहा है। लोगों की इस लापरवाही से संक्रमण का खतरा बढऩे की संभावना है।