Home छत्तीसगढ़ कोरोना न्यूज़: आज राजनांदगांव में 11नए प्रदेश में 181 नए, सहित 3...

कोरोना न्यूज़: आज राजनांदगांव में 11नए प्रदेश में 181 नए, सहित 3 की मौत

50
0


अब तक 10 कोरोना पाजिटिव पाए गए
4 नया ढाबा
1 तुलसीपुर
3 itbp
1 कोहका में पुलिस जवान
1 रजिस्ट्रार आफिस राजनांदगांव
Cmho डॉ. मिथलेश चौधरी ने की है

आज कुल नए 181 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 67, दुर्ग से 19, रायगढ़ से 18, राजनांदगांव से 11, बलौदाबाजार से 10, कोंडागांव व बीजापुर से 09-09, महासमुंद व जांजगीर-चांपा से 08-08, बिलासपुर से 06, सरगुजा, कोरिया व कांकेर से 03-03, कोरबा से 02, बालोद, मुंगेली,सूरजपुर, बस्तर व दंतेवाड़ा से 01-01 | आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है। रायपुर निवासी 66 वर्षीय पुरूष जो कि अस्थमा के मरीज रहे, बुखार, गले में खराश व तेज सांस चलने की वजह से एम्स, रायपुर में 17.07.2020 को भर्ती हुए थे, इनकी कोविड
पॉजीटिव संबंधी रिपोर्ट दिनांक 21.07.2020 को प्राप्त हुई, दिनांक 31.07.2020 को कार्डियक अरेस्ट में भी चले गये थे, दिनांक 01.08.2020 को इनकी मृत्यु हो गई। कुशालपुर रायपुर निवासी 62 वर्षीय महिला जो उच्च रक्तचाप से पीड़ित हो पूर्व ही से उपचार प्राप्त कर रही थी, दिनांक 27.07.2020 को एम्स में बुखार व तेज सांस चलने की वजह से भर्ती की गयी थी, कालांतर में कोविड पॉजीटिव पाई गई, सघन उपचार के
दौरान ही इनका निधन दिनांक 01.08.2020 को हो गया। गुरूनानक चौक, रिखियापारा निवासी 30 वर्षीय ट्रान्सजेण्डर जो कि ब्रेथलेसनेस की गंभीर
दशा में मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल रायपुर में दिनांक 31.07.2020 को भर्ती की गई थी,
एच.आई.व्ही., न्यूमोनिया से पीड़ित तथा कोविड पॉजीटिव भी रही, दिनांक 02.08.2020 को
इनकी मृत्यु हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here