लघु वनोपज सहकारी समिति गोटाटोला का मामला, प्रबंधक व अध्यक्ष अब भी फरार
राजनांदगांव (दावा)। वन परिक्षेत्र पानाबरस के वनोपज सहकारी समिति गोटाटोला में वन विभाग के चौकीदार के खाते में रुपए ट्रांसफर कर साढ़े 22 लाख रुपए का धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी चौकीदार मिलिन्द गजभिजे पिता भीमराव गजभिये निवासी शिक्षक नगर राजनांदगांव को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो अन्य आरोपी शाखा प्रबंधक व अध्यक्ष अभी भी फरार है। पुलिस दोनों की सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
गौरतलब है कि प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति गोटाटोला के समिति प्रबंधक और अध्यक्ष प्रबंधक रम्हऊराम मंडावी पिता कोलसाय मंडावी, अध्यक्ष सोनऊराम कलामें पिता रोहिदास द्वारा चौकीदार मिलिंद गजभिये से मिल कर साढ़े 22 लाख रुपए गबन करने की पुलिस ने शिकायत दर्ज हुई थी।
फरार दोनों आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 406, 409, 467, 468, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी थी। मंगलवार को मोहला पुलिस ने मुख्य आरोपी चौकीदार मिलिंद गजभिये को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों द्वारा प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति के खाते में तेन्दुपत्ता प्रोत्साहन पारिश्रमिक, वेतन टीए, स्टेशनरी आदि की राशि सहित 15 प्रतिशत लाभांश राशि का गबन किया गया है। पुलिस फरार दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी है।