मंगलवार को काम के लिए पहुंचे लोग भटकते रहे
राजनांदगांव (दावा)। कोरोना संक्रमण की आंच अब तहसील कार्यालय तक पहुंच गई है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को तहसील कार्यालय का एक बाबू व एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने पर मंगलवार को तहसील कार्यालय को सील कर दिया गया।सील करने से काम से तहसील पहुंच लोग भटकते नजर आए। लोगों ने कहा कि तहसील व एसडीएम कार्यालय में वे लोग जमीन संबंधी सहित अन्य कार्यों के लिए पहुंचे थे, अचानक अचानक कार्यालय सील होने से मौके पर कोई भी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद नहीं थे।
संपर्क में आए कर्मचारियों व लोगों की पहचान
बाबू व कर्मचारी के कोरोना की चपेट में आने से कार्यालय में काम करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों में भय का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए कार्यालाय के कर्मचारियों व अन्य लोगों की पहचान में जुटी है। इन लोगों का कोरोना जांच किया जाएगा।
जिले में कोरोना की स्थिति
अब तक मरीज -784
ठीक होकर डिस्चार्ज -583
एक्टिव मरीज -199
मौत -04