Home छत्तीसगढ़ फेसबुक पर फर्जी आईडी से ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार

फेसबुक पर फर्जी आईडी से ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार

47
0
रुपए की मांग पूरी नहीं करने पर प्राइवेट फोटो को वायरल करने का देता था धमकी

राजनांदगांव (दावा)। फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को बसंतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी द्वारा सोशल मीडिया (फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं व्हाट्एप्प) पर फोटो वायरल करने का धमकी देकर रुपए की मांग करता था।
बसंतपुर थाना प्रभारी रुचि वर्मा ने बताया कि शहर के तुलसीपुर बख्तावर चाल निवासी योगेश्वर दास वैष्णव पिता गौकरण दास ने शिकायत दर्ज कराया था कि अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा उसे फोन कर प्राइवेट फोटो को वायरल करने की धमकी दे कर रुपए की मांग कर ब्लैकमेल कर परेशान किया जा रहा है।

मामले को गंभीरता से लेेते हुए एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरु की। टीम द्वारा आरोपी के मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसकी पूरी जानकारी जुटाई गई। इसमें पेन्ड्रा जिला के ग्राम कोदवाही निवासी करन उर्फ खेलनपुरी पिता भारत लाल द्वारा फर्जी आईडी बना कर ब्लैकमेल कर रुपए मांगने की जानकारी सामने आई। पुलिस आरोपी खेलनपुरी को गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here