लघु वनोपज सहकारी समिति गोटाटोला का मामला
राजनांदगांव (दावा)। वन परिक्षेत्र पानाबरस के वनोपज सहकारी समिति गोटाटोला में वन विभाग के चौकीदार के खाते में रुपए ट्रांसफर कर साढ़े 22 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने फरार तीन आरोपी समिति के प्रबंधक, अध्यक्ष और एक अन्य प्रबंधक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस मामले में मुख्य आरोपी वन विभाग के चौकीदार मिलिंद गजभिये को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। वहीं पकड़े गए तीनों आरोपी अपराध दर्ज होने के बाद से फरार थे।
गौरतलब है कि प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति गोटाटोला के समिति प्रबंधक और अध्यक्ष प्रबंधक रम्हऊ राम मंडावी पिता कोलसाय मंडावी, अध्यक्ष सोनऊराम कलामें पिता रोहिदास द्वारा चौकीदार मिलिंद गजभिये से मिल कर साढ़े 22 लाख रुपए गबन करने की पुलिस ने शिकायत दर्ज हुई थी।
तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा
पुलिस आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 406, 409, 467, 468, 34 भादंवि का अपराध पंजीबद्ध फरार आरोपियों की तलाश में जुटी थी। गुरुवार को मोहला पुलिस ने फरार समिति प्रबंधक खडग़ांव थाना के करियागोंद निवासी रम्हऊराम पिता कोलसाय मंडावी, समिति के अध्यक्ष मोहला थाना के भीमपुरी निवासी सोनऊराम कलामे पिता रोहदास और एक अन्य प्रबंधक अंबागढ़ चौकी थाना के जन्तरगुंडरा निवासी लोकनाथ चंद्रवंशी पिता गुमान सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।