कोरोनावायरस (Coronavirus) के दौर में अब एक नई मुसीबत सामने आई है। इस खबर के बाद तो हेल्थ एजेंसियों के भी कान खड़े हो गए हैं। वैज्ञानिक भी इस बात को लेकर काफी चिंतित हैं।
दरअसल, ताजा जानकारी के मुताबिक अब प्याज से भी संक्रमण फैल रहा है। जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक ये संक्रमण सैल्मोनेला नामक बैक्टीरिया (salmonella bacteria) से फैल रहा है।
अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार सैल्मोनेला का संक्रमण अमेरिका के 34 राज्यों में लाल प्याज से फैला है। अब तक इसका संक्रमण 400 लोगों तक पहुंच गया है।
दूसरी ओर, कनाडा में भी 50 लोग इस संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। अमेरिका में बिकने वाली लाल और पीली प्याज से सैल्मोनेला नामक बैक्टीरिया का संक्रमण फैला है।अमेरिका की सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने इस प्याज को खाने से मना किया साथ ही सलाह दी है जिनके पास इस तरह प्याज है उसे वे फेंक दे। एजेंसी ने इस तरह का प्याज खाने वाले लोगों को जांच करवाने की भी सलाह दी है।