Home छत्तीसगढ़ आर्थिक सहायता नहीं मिलने पर मुख्यमंत्री आवास के सामने धरना की चेतावनी

आर्थिक सहायता नहीं मिलने पर मुख्यमंत्री आवास के सामने धरना की चेतावनी

47
0

बस-चालक परिचालक एवं कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

राजनांदगांव (दावा)। कोरोना महामारी संकट के बीच बंद पड़े बस सेवा के चलते बस चालक, परिचालक व कर्मचारियों को रोजगार नहीं मल रहा है। रोजगार के संकट से जूझ रहे बस चालक परिचालक संघ ने आर्थिक स्थिति खराब होने का हवाला देकर राज्य सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है। मांग को लेकर संघ ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। संघ के पदाधिकारियों ने 7 दिन के अंदर आर्थिक सहायता नहीं देने पर मुख्यमंत्री आवास के सामने धरना देने की चेतावनी दी है।

परिवार भूखे मरने के कगार पर
ज्ञापन सौंपने कलेक्टे्रट पहुंचे बस चालक-परिचालक संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण बसों का संचालन पिछले 5 माह से बंद है। संचालन बंद होने से उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है। काम नहीं होने से उनके और परिवार की आर्थिक स्थित बेहद दयनीय हो गई है। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि काम नहीं मिलने से उनका परिवार भूखे मरने के कगार तक पहुंच गए है। संघ ने राज्य सरकार से आर्थिक मदद देने की मांग की है। संघ ने एक सप्ताह में मांग पूरी नहीं होने पर सीएम हाउस के सामने अनिश्चित कालीन धरना की चेतावनी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here