पेन्ड्री का मामला, लालबाग पुलिस की कार्रवाई
राजनांदगांव (दावा)।
पेन्ड्री स्थित सूने मकान में घुुसकर वहां रखे सभी सामानों की चोरी कर फरार होने वाले 2 आरोपियों को ड्डपुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी के सभी सामान को पुलिस अपने कब्जे में ले लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पेन्ड्री निवासी तेजस्वी पिता कमल श्रीवास्तव ने 9 अगस्त को थाने में शिकायत दर्ज कराया था कि अज्ञात चोर उसके सूने घर में घुसकर वहां रखे कूलर, टीवी, सोफा, टी टेबल, टूल्लू पंप, सिलिंग फेन, गैस टंकी, गैस चुल्हा, मिक्सर मशीन, बर्तन सहित अन्य सामान की चोरी कर फरार हो गए है।
दूसरे के पास बेच दिए थे चोरी के सामान को
शिकायत पर पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी थी। इस दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ संदेही क्षेत्र में घूम रहे है। पुलिस मौके पर पहुंची और संदेही विक्की एलवर्ट व बांके कंडरा निवासी अटल आवास पेन्ड्री को पकडक़र पूछताछ की। कड़ाई के साथ पूछताछ करने पर आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल कर लिया। आरोपियों द्वारा चोरी के सामान को अपने दोस्त मनोज देवांगन के घर पेन्ड्री में बिक्री करने की बात बताई गई। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी के सभी सामान को बरामद कर ली है।