Delhi Crime: दिल्ली की रहने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की हत्या कर उसका शव हरियाणा के रोहतक जिले में एक खेत में गाड़ दिया जाता है. पुलिस के अनुसार, युवती गर्भवती थी और प्रेमी से शादी की जिद कर रही थी. लेकिन प्रेमी ने उससे शादी करने के बजाए उसे मौत के घाट उतार दिया. जिसके लिए युवती ने करवा चौथ का व्रत रखा था उसी प्रेमी ने उसको ऐसी भयानक मौत दी जिसे सुनकर हर किसी का कलेजा कांप उठेगा.
इस हत्याकांड में और भी कई खुलासे हुए हैं. पुलिस के अनुसार, 21 वर्षीय संजू उर्फ सलीम को अपनी गर्भवती प्रेमिका सोनिया कुमारी (19) की कथित तौर पर हत्या करने और उसके शव को खेत में दफनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी हरियाणा के रोहतक शहर से हुई है जहां उसने युवती के शव को दफनाया था.
बच्चे को जन्म देना चाहती थी सोनिया
पुलिस के अनुसार, सोनिया संजू उर्फ सलीम पर शादी करने का दबाव बना रही थी, लेकिन उसने अपने माता-पिता की अस्वीकृति का हवाला देते हुए शादी से इनकार कर दिया. पीड़िता के परिवार ने बताया कि सोनिया गर्भवती थी और वह बच्चे को जन्म देना चाहती थी, लेकिन संजू ने उसे गर्भपात कराने के लिए कहा था.
करवा चौथ पर सोनिया शादी के लिए दबाव बनाने के लिए संजू से मिलने गई. फिर अगले दिन वह कुछ सामान और नकदी लेकर घर से निकल गई, लेकिन बाद में उसे मृत पाया गया. पुलिस की जांच तब शुरू हुई जब सोनिया के भाई मनीष ने 22 अक्टूबर को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
मनीष को शक था कि सोनिया के लापता होने में संजू का हाथ है. पूछताछ के दौरान संजू ने अपने दोस्तों पंकज कुमार और रितिक की मदद से सोनिया की हत्या कर शव को रोहतक के मदीना गांव में दफनाने की बात कबूल की.
हत्याकांड में कब क्या हुआ?
21 अक्टूबर- सोनिया करवा चौथ पर संजू से मिलने जाती है और उसे शादी के लिए मनाती है. उसने उस दिन व्रत भी रखा था.
22 अक्टूबर- सोनिया लापता हो जाती है. उसका भाई मनीष पुलिस को उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराता है.
23 अक्टूबर- मनीष संजू के घर जाता है और उसका असली नाम सलीम पता करता है.
24 अक्टूबर- पुलिस संजू और पंकज को पकड़ लेती है. वे अपना अपराध कबूल कर लेते हैं. लड़की का शव मदीना गांव में दफनाने के बारे में बताते हैं.
किराए पर कार लेकर गए हरियाणा
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 21 अक्टूबर को एक कार किराए पर ली थी और पीड़िता को उसके कुछ सामान के साथ ले गए थे. पुलिस ने यह भी पाया कि करवा चौथ (21 अक्टूबर) के दिन, जब पीड़िता का उपवास था, तब उसका संजू से झगड़ा हो गया और उन्होंने मिलने का फैसला किया. इसके बाद संजू ने दोस्त पंकज और रितिक से लंबी यात्रा पर जाने के लिए कार का इंतजाम करने को कहा.
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘वे सभी कार में सवार होकर रोहतक की ओर चले गए. फिर उन्होंने उसकी हत्या कर दी और उसके शव को रोहतक जिले के मदीना में एक सुनसान इलाके में चार फुट गहरे गड्ढे में दफना दिया.’ मदीना से युवती का शव बरामद किया गया.
पीड़िता की मां ने की सख्त कार्रवाई की मांग
पुलिस सोनिया की गर्भावस्था की पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं और पुलिस तीसरे आरोपी रितिक की तलाश कर रही है. पीड़िता की मां ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थी और विभिन्न प्लेटफॉर्म के लिए छोटे-छोटे वीडियो बनाती थी.
सलीम ने संजू बनकर की थी दोस्ती
उन्होंने कहा, ‘हमें पता चला कि कुछ महीने पहले उसकी मुलाकात एक लड़के से हुई थी. वे अच्छे दोस्त बन गए और बातचीत करने लगे. जब हमें पता चला कि उसका असली नाम सलीम है तो हम चौंक गए. उसने मेरी बेटी की हत्या करने और उसके शव को दफनाने की बात कबूल की. हम सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहते हैं.’ पीड़िता के जीजा ने कहा कि आरोपी ने युवती से दोस्ती करते समय दूसरा नाम इस्तेमाल किया था.