सात दिवस में अनुविभागीय अधिकारी को विभागीय जांच कर मांगा प्रतिवेदन
राजनांदगांव (दावा)। जिले के खैरागढ़ थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक को अपने पद का दुरुपयोग कर गलत काम करने के मामले में एसपी ने उसे निलंबित कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सहायक उप निरीक्षक रामकृष्ण अनन्त अपने पद का दुरूपयोग करते हुए पाया गया है। जिसमें एएसआई द्वारा किसी मामले में प्रत्येक आरोपियों से 10000 रुपये की मांग किये जाने एवं बड़ी धारा लगाकर जेल भेज देने धमकी देते ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हुई थी।
जांच प्रतिवेदन के बाद होगी आगे की कार्रवाई
मामले को गंभीरता से लेते हुए नवपदस्थ एसपी डी. श्रवण ने सहायक उप निरीक्षक रामकृष्ण अनन्त को निलंबित कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार निरीक्षक रामकृष्ण को राजनांदगांव रक्षित निरीक्षक कार्यालय पर अटैच कर संबंधित थाना खैरागढ़ के अनुविभागीय अधिकारी को सात दिवस में उक्त मामले पर जांच कर प्रतिवेदन मांग कर आदेश पत्र जारी कर दिया गया है। इस संबंध में एसपी डी. श्रवण ने बताया कि एएसआई कि गलती स्पष्ट है अत: उस पर कार्रवाई की गई है और अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ को सात दिवस में उक्त मामले की जांच कर प्रतिवेदन मंगवाया है। जिसके बाद आगे विभागीय कार्यवाही की जाएगी।