बार्डर से लगे दर्रेकसा के मरकुटोला का मामला, जवानों की सतर्कता से बड़ी घटना टली
राजनांदगांव (दावा)। नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को विस्फोटक से उड़ाने की साजिश को जवानों ने नाकाम कर दिया है। जमीन के अंदर नक्सलियों द्वारा आईईडी दबा कर रखा गया था।जवानों ने नक्सलियों के द्वारा लगाए गए 5 किलो के आईईडी को बरामद कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र की सीमा से लगे दर्रेकसा क्षेत्र में सर्चिग पर निकले जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किया था, लेकिन जवानों की सर्तकता के चलते एक बड़ा हादसा टल गया। जवानों ने आईईडी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
सतर्कता के साथ आईईडी को बाहर निकाले
बताया जा रहा है कि मरकुटोला क्षेत्र में पुलिस की टीम सर्चिंग के लिए निकली थी। वापसी के दौरान फोर्स को रास्ते में सडक़ परं गड्ढ़ा दिखाई दिया। जवानों को सडक़ में आईईडी दबा कर रखने की आशंका हुई जिसे खोदकर देखा गया तो मौके पर नक्सलियों द्वारा आईईडी प्लांट किया गया था। जवानों द्वारा सतर्कता के साथ आईईडी को बाहर निकाला गया।
एक्सपर्ट टीम ने आईईडी को किया डिफ्यूज
पुलिस टीम ने बताया कि आईईडी करीब 5 किलो का था। जिससे बड़ा विस्फोट हो सकता था। आईईडी बरामद होने के बाद दर्रेकसा पुलिस की टीम उसे डिफ्यूज करने एक्सपर्ट टीम मौके पर बुलाया। टीम ने बम को डिफ्यूज किया। नक्सलियों की मौजूदगी के बाद क्षेत्र में सर्चिग तेज कर दी गई है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में दर्जनभर से अधिक नक्सली मौजूद है। और मुवमेंट कर रहे हैं। सुरक्षा बल व पुलिस की टीम नक्सलियों की तलाश में क्षेत्र में सर्चिंग तेज कर दी है। क्षेत्र में लंबे समय से नक्सली सक्रिय है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है, लेकिन सुरक्षा बलों की सतर्कता की वजह से नक्सलियों के मंसूबे नाकाम हो रहे हैं।