Home छत्तीसगढ़ साप्ताहिक बंद के दिन भी दुकानदारी, संचालक पर लगाया जुर्माना

साप्ताहिक बंद के दिन भी दुकानदारी, संचालक पर लगाया जुर्माना

27
0

गोमास्ता एक्ट का पालन नही करने वाले दुकानदार पर निगम ने की कार्रवाई

राजनांदगांव (दावा)। साप्ताहिक बंद के तहत राजनांदगांव शहर में गुरुवार को दुकानों को बंद रखने की हिदायत दी गई है। बावजूद इसके कुछ दुकानदार इस नियम की धज्जियां उड़ाते हुए दुकान खोल कर दुकानदारी कर रहे है। सप्ताहिक बंद में भी दुकान खोलने वाले संचालक पर नगर निगम ने चालानी कार्रवाई की है।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा बीते दिनों नगरी निकाय क्षेत्र में लॉकडाउन कर कुछ पाबंदी लगाई थी। इसमें शहर में सुबह 12 बजे तक ही आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानों को खोलने का निर्देश दिया गया था। इसके बाद इस समय को बढ़ाकर शाम 7 बजे तक कर दिया गया है और सभी दुकानों को खोलने छूट दी गई है।

बाबा रामदेव मोबाइल शॉप के संचालक पर कार्रवाई
इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा सभी दुकानों को गोमास्ता एक्ट के तहत साप्ताहिक बंद का कड़ाई से पालन करने का फरमान भी जारी किया गया है। इसके बावजूद शहर में कुछ दुकानें गुरुवार को खुली रहती है। नगर निगम के राजस्व अमले द्वारा साप्ताहिक बंद के दिन गुरुवार को भी दुकान खुली रखने पर गौशाला पारा में बाबा रामदेव मोबाइल शॉप के संचालक पर 2000 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।
बताया जा रहा है कि बाबा रामदेव मोबाइल शॉप के संचालक ने गुरुवार को भी दुकान खुली रखी थी और दुकान में लोग बिना मास्क लगाए खरीददारी भी कर रहे थे। निगम प्रशासन ने गोमास्ता एक्ट का पालन नहीं करने वालों पर आगे भी कार्रवाई करने निर्देश जारी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here