Home छत्तीसगढ़ रॉयल किड्स कान्वेंट में रॉयल कॉलेज का भव्य शुभारंभ आज

रॉयल किड्स कान्वेंट में रॉयल कॉलेज का भव्य शुभारंभ आज

27
0

रॉयल किड्स कॉनवेंट में मनाया जाएगा पापा जी का जन्मदिन


राजनांदगांव(दावा)
।गुणवत्ता यूक्त शिक्षा का शिखर स्थानीय रॉयल किड्स कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में संस्था के आशीर्वादक मार्गप्रदर्शक लाल शंकर बहाद्दुर सिंह का जन्मदिन 14 अगस्त को संस्था में धूमधाम से मनाया जाएगा। जन्मदिवस समारोह उपरांत स्नातक पाठ्यक्रम बी. एस. सी., बी कॉम. हेतु नवीन पाठ्यक्रम, संस्थान रॉयल कॉलेज का शुभारंभ लाल शंकर बहादुर सिंह के हाथों संस्था के उपाध्यक्ष अशोक चौधरी की गरिमामयी में होगा।


ज्ञातव्य है की आईसीएसई बोर्ड का पाठ्यक्रम विश्वस्तर पर अपने उच्च स्तर पर एवं गहन विषय वस्तु के लिए पहचाना जाता है। संस्था ने जहाँ एक ओर आईसीएसई जैसे स्तरीय पाठ्यक्रम में अकादमिक क्षेत्र में 90 प्रतिशत से अधिक आने वाले छात्र छात्राओ की बड़ी संख्या दर्ज की वही खेलो में ज्ञानेश्वरी यादव ने खेलो इंडिया खेलो में विगत वर्ष में राष्ट्रीय स्तर पर शाला तथा राजनांदगांव शहर को गौरान्वित किया है, वही संस्था के पूर्व छात्र मृणाल चौबे ने अंतराष्ट्रीय हॉकी में शहर के नाम का डंका बजा रखा है। प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल स्वयं भी छात्र-छात्राओं को अध्ययन-अध्यापन कराते हैं, जिनके पास कोटा व इंदौर जैसे शहरों में पढ़ाने का विस्तृत अनुभव है। संस्था द्वारा अपनाये गये अभिनव नवाचारो में पर्सनालिटी डेवलपमेंट, इफेक्टिव कम्युनिकेशन स्किल, स्पोकन इंग्लिश क्लासेस, वैल्यू एजुकेशन, लाइफ स्किल्स, टेबल मैनर्स जैसे विषयो का भी प्रमुखत: प्रशिक्षण दिया जाता है।


संस्था में पढ़े हुए बच्चे आज देश विदेश में संस्था का नाम रोशन कर रहे है जिनमे आशुतोष झा, उत्सव अग्रवाल, उज्जवल अग्रवाल, अमित झा, सुमित झा, सोनल महेलकर, विदेशों में संस्था के नाम का पताका लहरा रहे हैं। डॉ. निधिषा श्रीवास्तव, डॉ. थानेश्वर पाटिला, डॉ. अदनान अहमद, डॉ महेश मोटलानी, डॉ. निधि जैन, डॉ. जुहिता टांक, डॉ. अनिमेष गाँधी, डॉ. अदिति जैन, डॉ. भानुप्रताप नेताम, डॉ. अंकुर पृथ्यानी, डॉ. सौरभ मेश्राम, डॉ. मिताली शर्मा, रमनदीप सिंह भाटिया, विकास गोलछा, राहुल लालवानी, खुशबू खंडेलवाल, बैंक मेनेजर सौरभ काथरानी, आदित्य सोमवंशी, शालीन शुक्ला, आयुष्मान वर्मा, सैय्यद आबिद अली (मरीन इंजिनियर ऑफिसर), इंजी दीपक मूर्ती, इंजी भावना दुग्गड़, इंजी आलोक अग्रवाल, इंजी. मृत्युंजय शर्मा, इंजी कृति शुक्ला, चाहिता टांक, सुमंत बक्शी (अधिवक्ता), धवल ठक्कर आदि होनहार छात्र, आज प्रदेश देश एवं विदेश में संस्था का नाम रौशन कर रहे हैं।


ज्ञातव्य है कि आईसीएसई बोर्ड का एफिलेशन बहुत ही चुनिन्दा स्कूलों को ही मिलता है। बोर्ड से सम्बन्ध कुछ संस्थान जैसे द दून देहरादून, सिंधिया वैली स्कूल ग्वालियर, संस्कार वैली स्कूल भोपाल, राजकुमार कॉलेज रायपुर एवं रॉयल किड्स कान्वेंट राजनांदगांव जैसे संस्थान हैं। प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल ने बताया कि यहाँ छात्र-छात्राओ को सामान्य अध्ययन के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कक्षा पांचवी से शुरू कर दी जाती है, जिसका अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता है। बेसिक मैथ्स इम्प्रूवमेंट क्लास, रिवीजन क्लास, डाउटक्लीयरिंग क्लास, स्पेशल वन टू वन इंडीविजुवल क्लास, यहाँ का नियमित कालखंड रहता है। वर्तमान में चल रही ऑनलाइन शिक्षा के क्षेत्र में भी रॉयल किड्स कान्वेंट ने शहर में सर्वप्रथम 20 मार्च से ही अपनी कक्षाए प्रारंभ कर दी थी, जिसका शहर में काफी अच्छा प्रतिसाद भी मिलता है।

बोर्ड मेम्बर सावंत बहादुर सिंह ने बताया कि हम अभी शिक्षकों को माइक्रोसॉफ्ट ट्रेनिंग दे रहे हैं, जो अंतिम चरण में है। बहुत ही जल्द माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के द्वारा ऑनलाइन अध्ययन अध्यापन कराया जायेगा। संस्थान में बच्चों के प्रथम होम असाइनमेंट टेस्ट आरम्भ किये जा चुके है, जिसकी पालकों ने काफी सराहना की है। संस्थान में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रवेश लेने पर काफी आकर्षक छात्रवृत्तियां 50 प्रतिशत से लेकर 75 प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति दी जा रही है। साथ ही 15 अगस्त को संस्था के उपाध्यक्ष अशोक चौधरी द्वारा ध्वजारोहण का कार्य किया जायेगा। तत्पश्चात उनका भी जन्मदिवस मनाया जायेगा। इस अवसर पर लाल शंकर बहादुर सिंह, अशोक चौधरी, डॉ सविता सिंह, संजय बहादुर सिंह, सावंत बहादुर सिंह, श्रेयांश बहादुर सिंह, जन्मेजय बहादुर सिंह, श्रीमति प्रीति सिंह एवं समस्त बोर्ड मेम्बर प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल, उप-प्राचार्य गोपाल साहू, प्राचार्य अनुराधा शुक्ला (रॉयल कॉलेज), सीजी बोर्ड प्राचार्य डॉ. रश्मि साव, बर्सर आई. के. वैष्णव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here