ऑस्ट्रेलिया में White Shark ने सर्फिंग कर रही एक महिला को पकड़ लिया था और उसका पैर चबाने लगी, तभी उस औरत का पति पानी में कूदा और White Shark पर हमला बोलते हुए हैरतअंगेज ढंग से अपनी पत्नी को बचा लिया।
सिडनी मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, यह घटना न्यू साउथ वेल्स प्रांत के पोर्ट मैकरीन के शेली तट की है। रिपोर्ट के मुताबिक Mike Rapley और उनकी पत्नी Chantelle Doyle सर्फिंग कर रहे थे। इस बीच अचानक करीब सवा छह फीट लंबी व्हाइट शार्क ने Doyle का दायां पैर पकड़ लिया। इस हमले के चलते डोयले समुद्र में गिर पड़ी। पति माइक के पास कोई हथियार नहीं था लेकिन वो उस शार्क के उपर कूद गया और मुक्कों से उसके सिर और पीठ पर मुक्के मारने लगा। माइक हिम्मत हारे बगैर लगातार मुक्के बरसाता रहा, अचानक हुए इस हमले से व्हाइट शार्क डर गई और उसने डोयले का पैर छोड़ दिया। माइक इसके बाद अपनी पत्नी को समुद्र में से बाहर निकाल लाया। प्रारंभिक उपचार के बाद उनकी पत्नी को हॉस्पिटल ले जाया गया। डोयले की पिंडली और जांघ के पिछले हिस्से में काफी चोट आई है लेकिन वो खतरे से बाहर हैं।
सर्फ लाइव सेविंग न्यू साउथ वेल्स के मुख्य कार्यकारी स्टीवन पियर्स ने माइक की तारीफ करते हुए कहा कि सही मायने में उसने बहुत बहादुरी का काम किया है। इस घटना के बाद समुद्र तट को बंद कर दिया गया है।
न्यू साउथ वेल्स में पिछले महीने शार्क ने एक 15 साल के बच्चे का शिकार किया था। यह दो महीनों में शार्क का तीसरा हमला था।