Home देश चेतन चौहान के खौफ खाते थे Imran Khan, अपने गेंदबाज को दिया...

चेतन चौहान के खौफ खाते थे Imran Khan, अपने गेंदबाज को दिया था यह ऑर्डर

44
0

Chetan Chauhan News: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज और उत्तर प्रदेश की मौजूदा योगी सरकार में मंत्री चेतन चौहान का रविवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। Chetan Chauhan कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। साथ ही उनकी दोनों किडनियां भी खराब हो गई थीं। Chetan Chauhan ने 22 साल की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत कर दी थी। पाकिस्तान के क्रिकेटर तब Chetan Chauhan की बल्लेबाजी से खौफ खाते थे। ऐसा ही एक किस्सा अक्टूबर 1978 का है। इस बारे में खुद Chetan Chauhan ने खुलासा किया था।

Chetan Chauhan ने बताया कि तब भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर थी। फैसलाबाद में टेस्ट मैच खेला जा रहा था। भारतीय टीम की कमान बिशन सिंह बेदी के पास थी तो पाकिस्तान की ओर से मुश्ताक मोहम्मद को कप्तान बनाया गया था। तब Imran Khan भी पाकिस्तान की टीम का हिस्से थे।

टेस्ट मैच के दौरान पहली पारी में चेतन चौहान बल्लेबाजी कर रहे थे और Imran Khan स्लिप में फिल्डिंग कर रहे थे। पाकिस्तानी गेंदबाज चेतन चौहान को आउट करने की हर संभव कोशिश कर रहे थे। इमरान खान भी झल्ला रहे थे। उन्होने स्लिप में फिल्डिंग करते हुए अपने गेंदबाज से चिल्लाते हुए कहा, सिर फोड़ दे चेतन का, इसका सिर तोड़ दे।

Chetan Chauhan कुछ देर तक तो सुनते रहे, लेकिन कई बार ऐसा हुआ तो उनकी सब्र जवाब दे गया। Chetan Chauhan ने बॉलर को रोका और पीछे मुड़कर चिल्लाए, वो नहीं फोड़ पा रहा तो तू फोड़ दे। Chetan Chauhan का गुस्सा देख इमरान भी सकपका गए। वे तुरंत मजाक के मुड में आ गए और इस तरह मामला शांत हुआ।

Chetan Chauhan Advice to Imran Khan

इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने तो चेतन चौहान ने उन्हें सलाह दी थी। चेतन चौहान ने कहा था कि इमरान खान को फौज की कठपुतली की तरह नहीं बल्कि खिलाड़ी के दिमाग से सोचकर देशसेवा करनी चाहिए। जिस तरह इमरान ने कप्तान के तौर पर पाकिस्तान को विश्व कप जिताया, उसी तरह यहां भी ठीक से कप्तानी करिए। किसी के दबाव में कप्तानी करने पर आपका प्रदर्शन खराब होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here