Dhoni And Raina Retirement: दुनिया के सफल कप्तानों में शुमार MS Dhoni ने शनिवार को चेन्नई में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। MS Dhoni के संन्यास लेने के कुछ मिनटों बाद उनके साथी Suresh Raina ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। MS Dhoni और Suresh Raina इस समय आईपीएल फ्रेंचाइजी CSK के फिटनेस कैंप में हिस्सा ले रहे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने MS Dhoni और Suresh Raina द्वारा इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद टीम के ड्रेसिंग रूम में क्या माहौल था, इसकी वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें धोनी को मैदान से ड्रेसिंग रूम में आते हुए दिखाया जाता है। इसके बाद सुरेश रैना को पूर्व भारतीय गेंदबाज और सीएसके कोचिंग स्टाफ के एल बालाजी गले मिलकर शुभकामनाएं देते हुए नजर आते हैं। इसके बाद दो दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना और महेंद्रसिंह धोनी एक-दूसरे के गले मिलते हैं।
इसके बाद केदार जाधव भी गले मिलकर सुरेश रैना को शुभकामनाएं देते हैं। लॉबी में जब सुरेश रैना के सामने पीयूष गोयल आते हैं तो वे मजाकिया मूड में पैर छूने की एक्शन करते हैं। सभी खिलाड़ी इसके बाद टीम बस में सवार हो जाते हैं।
महेंद्रसिंह धोनी ने 2004 में इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपना इंटरनेशनल मैच 9-10 जुलाई 2019 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला, जो वर्ल्ड कप सेमीफाइनल था। इसके बाद से ही उनके संन्यास की अटकलें लगाई जा रही थी और धोनी ने शनिवार को इन पर हमेशा के लिए विराम लगा दिया।