फ्लाई ओवर के नीचे पुराना बस स्टैंड से लेकर गुरुनानक चौक तक पानी में धूल गई है सडक़
राजनांदगांव (दावा)। लगातार दो दिन तक हुई बारिश से शहर में हुए घटिया सडक़ निर्माण की पोल खुल गई है। प्लाईओवर के नीचे पुराना बस स्टैंड से गुरुनानक चौक तक सडक़ में कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढ़े हो गए है। सडक़ निर्माण के समय मापदंड़ के अनुसार मटेरियल नहीं डालने से पानी में सडक़ उखड़ गई है। सडक़ में हुए बड़े गड्ढ़े से कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की संभावना बनी हुई है।
गौरतलब है कि पांच-छह माह पहले ही शहर के फ्लाई ओवर के नीचे सर्विस लेने में सडक़ों का रिपेयरिंग काम हुआ था। स्तरहीन काम होने की वजह से बारिश में सडक़ उखड़ कर गड्ढ़े में तब्दील हो गई है। रिेपेयरिंग का काम नगर निगम व पीडब्ल्यूडी द्वारा किया गया था। विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी की वजह से ठेकेदार ने रिपेयरिंग काम में जमकर गड़बड़ी की है।
पोस्ट आफिस के पास पूरी तरह उखड़ गई
सबसे खराब स्थिति शहर के पोस्ट ऑफिस चौक के पास है। यहां पर फ्लाई ओवर के नीचे सडक़ पूरी तरह उखड़ गई है और बड़े-बड़े गड्ढ़े हो गए हैं। मोटर साइकिल सवार यहां पर कभी भी दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर को कुछ मोटर साइकिल सवार यहां पर गिर कर घायल भी हुए है। सडक़ में पखवाड़ा भर पहले ही जर्जर अवस्था में पहुंच गई है, लेकिन सुधार कार्य करने जिम्मेदार विभाग गंभीरता नहीं दिखा रहा है।
शहर के कई जगहों पर सडक़ों की बुरी स्थिति
इसके अलावा शहर के अग्रवाल ट्रांसपोर्ट, नंदई चौक, पुराना बस स्टैंड, ममता नगर चौक बसंतपुर क्षेत्र, स्टेशन पारा से लेकर चिखली सहित अन्य क्षेत्रों में भी कई जगहों पर सडक़े बारिश में धूल गई है और बड़े-बड़े गड्ढ़े हो गए है। इन सडक़ों पर कुछ समय पहले ही रिपेयरिंग का काम हुआ है। ऐसे में घटिया निर्माण का खामियाजा शहरवासियों को भुगताना पड़ रहा है। अधिकांश सडक़े नगर निगम द्वारा बनाया गया है। निगम की अनदेखी की वजह से ठेकेदार मापदंड़ को दर किनार कर निर्माण कार्य किए है।