Home छत्तीसगढ़ कट्टीपार ले जाते 31 मवेशियों को पुलिस ने लिया कब्जे में, आरोपी...

कट्टीपार ले जाते 31 मवेशियों को पुलिस ने लिया कब्जे में, आरोपी वाहन छोडक़र फरार

31
0

छुरिया पुलिस की कार्रवाई, ट्रक व मवेशियों को पुलिस ने किया बरामद

राजनांदगांव (दावा)। जिले के रास्ते मवेशियों को महाराष्ट्र स्थित कट्टीपार ले जाने का लगातार मामला सामने आ रहा है। तस्कर वाहनों में मवेशियों को ठंूस-ठूंस कर भर कर कट्टीपार ले जाते है। छुरिया पुलिस ने बीती रात को ट्रक में मवेशियों को कट्ट्ीपार ले जाते वाहन को पकड़ा है। वाहन से 31 नग मवेशियों को बरामद की गई है।

वहीं तस्कर वाहन छोडक़र मौके से फरार हो गए है। पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि वाहन क्रमांक एमएच 40 वीएल 2705 में मवेशियों की तस्करी कर महाराष्ट्र स्थित कट्टीपार ले जाया जा रहा है। पुलिस पडऱामटोला -बम्हनी के पास रास्ते में नाकाबंदी कर रखा था। इस दौरान आरोपी पुलिस को देखकर वाहन छोड़ फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस वाहन से 31 नग मवेशियों को अपने कब्जे में लिया। पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here