राजगामी संपदा न्यास ने कराया भूमिपूजन
राजनांदगांव (दावा)। देश को कम्प्यूटर क्रांति से जोडऩे वाले दिवंगत प्रधानमंत्री भारतरत्न राजीव गाँधी की जयंती अवसर पर गौरवपथ में एक भव्य व्यावसायिक परिसर बनाने का संकल्प लिया गया है। उक्त गौरवशाली निर्माण राजगामी संपदा न्यास के द्वारा कराया जाना तय किया गया है। नगर की शान में चार चांद लगाने वाले राजीव गांधी व्यवसायिक परिसर कुल आठ खंडों में तैयार होगा। आज संसदीय सचिव इंदरशाह मंडावी एवं महापौर हेमा देशमुख ने उक्त निर्माण का भूमिपूजन किया।
नगर के गौरवपथ स्थित मेजर ध्यानचंद एयरमैन एवं पटेल जी की मूर्ति के समीप राजगामी संपदा न्यास द्वारा स्व. प्रधानमंत्री एवं स्वर्णिम भारत के स्वप्नदृष्टा भारतरत्न राजीव गाँधी की मधुर स्मृति में एक भव्य व्यावसायिक परिसर बनाने का संकल्प कार्यरूप लेने जा रहा है। आज स्व. राजीव गांधी की जयंती अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव इंदरशाह मंडावी एवं नगर निगम की महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने व्यावसायिक परिसर का भूमिपूजन किया। राजगामी संपदा के अध्यक्ष विवेक वासनिक के साथ ही वरिष्ठ कांग्रेसजन, पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
राजगामी संपदा के अध्यक्ष विवेक वासनिक ने उक्त अवसर पर कहा कि राजगामी संपदा न्यास अपने आय के स्रोत में इजाफा करेगा। इस तरह के निर्माण कार्यों के सहारे जहां राजगामी की आर्थिक संपन्नता को बढ़ाया जाएगा, वहीं दूसरी युवा बेरोजगारों को रोजगार की उपलब्धता करायी जा सकेगी। पूरे जिले भर में राजगामी संपदा न्यास के पास 2100 एकड़ जमीन उपलब्ध है। इस अपार सम्पदा पर होने वाले उत्पादन को शहर के बाजार में लाकर बेचा जाएगा। श्री वासनिक ने बताया कि कुल आठ खंडों में बनाए जाने वाले व्यवसायिक परिसर का प्रथम खंड पूर्व विधायक शहीद उदय मुदलियार तथा पूर्व महापौर विजय पांडे को समर्पित किया जाएगा। श्री वासनिक ने यह भी बताया कि पूरा निर्माण कार्य मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और जिले के प्रभारी मंत्री मो. अकबर की मंशारूप किया जाएगा।
इस अवसर पर अंत्योवसायी वित्त आयोग के अध्यक्ष धनेश पटिला, राजनांदगांव प्रभारी अरूण सिसोदिया, निगम अध्यक्ष हरिनारायण धकेता, अल्प संख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान, श्रीकिशन खंडेलवाल, राजगामी संपदा के सदस्य रमेश खंडेलवाल, गोवर्धन देशमुख, मिहिर झा, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष पदम कोठारी, कुतबुद्दीन सोलंकी, नरेश डाकलिया, अजीत जैन, अंगेश्वर देशमुख, रमेश डाकलिया, रमेश राठौर, निखिल द्विवेदी, हिमानी वासनिक, आसिफ अली, फिरोज अंसारी, प्रवीण मेश्राम, सतीश मसीह, मधुकर बंजारे, सिद्धार्थ डोंगरे, मोती साहू, प्रज्ञा गुप्ता, सचिन तुरहाटे, अंशुका बहेकर, आशीष रामटेके, कमलेश रामटेके, पवन सिंह राजपूत, सुरेन्द्र जगने, अमित लोधी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।