Home छत्तीसगढ़ निजी चिकित्सकीय संस्थानों को भी कोरोना पीडि़तों का इलाज करने की मिले...

निजी चिकित्सकीय संस्थानों को भी कोरोना पीडि़तों का इलाज करने की मिले अनुमति-नीलू शर्मा

46
0

राजनांदगांव (दावा)। देश इन दिनों कोरोना वैश्विक महामारी की भीषण त्रासदी झेल रहा है, इसके बावजूद देश भर के कोरोना वारियर्स के अदम्य साहस से हम लगातार बेहतर स्थिति की ओर अग्रसर हैं। यदि हम सब जागरूक होकर और एकजुट होकर कोरोना महामारी से बचाव एवं रोकथाम को लेकर सजग और जिम्मेदार हो जाये, तो देश मे वह स्थिति निर्मित हो जायेगी, जब हम कोरोना को मात दे सकते हैं । उक्ताशय के विचार प्रेस नोट के माध्यम से भाजपा के युवा नेता और छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउस निगम के पूर्व अध्यक्ष नीलू शर्मा ने प्रकट किये। उन्होंने यह भी कहा है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना विकराल स्थिति की ओर बढ़ रहा है, अस्पतालों मे बिस्तर भर चुके हैं, गली-कूचो से लेकर गांव-गांव तक कोरोना संक्रमण पैर पसार चुका हैं, जिससे लोग अपने परिवार, नौकरी, व्यवसाय और दैनिक जीवन से जुड़े अन्य पहलुओं को लेकर चिंतित, निराश और परेशान रहने लगे हैं । यह तो भला हो स्वास्थ्य एवं चिकित्सा जगत के सेवा भावी लोगों का जिनके अथक प्रयत्न से मरीज ठीक हो रहे हैं, और कानून एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाने वाले पुलिस, सेना आदि अन्य रक्षा विभागों के जवान जो लॉकडाउन एवं सामाजिक दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करवाकर कोरोना महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने की जीजान से कोशिश में जुटे हुए हैं। किन्तु यह चिंतनीय विषय है कि ऐसी विषम परिस्थितियों में भी कतिपय लोग नैतिकता भूलकर इस देश के प्रति, इस समाज के प्रति, अपने जिम्मेवार नागरिक होने की भूमिका नही निभा रहे हैं । इस पर नीलू शर्मा ने खेद एवं क्षोभ जताते हुए कहा है कि, अभी भी सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिदिन सौकड़ो की संख्या मे लोग बिना मास्क पहने, और दो गज की सामाजिक दूरी की परवाह किए बिना, सार्वजनिक व्यवहार करते पाये जा रहे हैं, जिसकी मंहगी कीमत हम सभी को चुकाना पड़ रहा है। वर्तमान परिपेक्ष्य में लोगों में यह अव्यवहारिकता और जागरूकता का अभाव अक्षम्य है, जिसके कारण हमारे प्रांत में भी स्थिति को विकराल रूप धारण करने में देर नहीं लगेगी। अत: नीलू शर्मा ने शासन से मांग करते हुए कहा है कि प्रदेश के निजी चिकित्सकीय संस्थानों को भी कोरोना पीडि़त मरीजों का इलाज करने की अनुमति प्रदान की जाये। साथ ही उन्होंने लोगों से आव्हान करते हुए कहा है कि कोरोना महामारी को रोकने में प्रत्येक नागरिक देश और समाज के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए अपना सहयोग एवं सहभागिता प्रदान करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here