Home छत्तीसगढ़ शहर में फिर फटा कोरोना बम, 17 पॉजिटिव सहित जिले में 29...

शहर में फिर फटा कोरोना बम, 17 पॉजिटिव सहित जिले में 29 मरीज

53
0

इंदिरा नगर से 4, रिद्धि-सिद्धि कॉलोनी व अनुपम नगर से 2-2 व अन्य जगहों से 1-1 मरीज की पुष्टि
राजनांदगांव (दावा)।
शहर सहित जिले में कोरोना संक्रमण अपने चरम पर है। कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ रहा है। शहर में सामुदायिक कम्यूनिटी के कारण पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है। शनिवार को शहर में 17 सहित जिले में 29 नए कोरोना मरीज मिले है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को शहर में 17 व जिले में 29 मरीज की पुष्टि हुई है। इसमें जिले से मानपुर ब्लाक से 6, छुईखदान से 2, डोंगरगढ़ ब्लाक से 2, छुरिया व डोंगरगांव ब्लाक से 1-1 मरीज शामिल है।

शनिवार को 40 मरीज हुए डिस्चार्ज
वहीं शनिवार को शहर के इंदिरा नगर से 4, रिद्धि-सिद्धि कॉलोनी व अनुपम नगर से 2-2 और लालबाग से 2, ग्रीन सिटी से 1, शंकरपुर से 1, गौरीनगर से 1, मेडिकल कॉलेज अस्पताल से 1, सृष्टि कॉलोनी से 1, ममता नगर से 1 और तुलसीपुर से 1 मरीज की पुष्टि हुई है। सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं शनिवार को कोविड 19 अस्पताल से स्वास्थ्य होने के बाद 40 मरीज डिस्चार्ज हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here