Home छत्तीसगढ़ काम का संकट झेल रहे डीजे, लाइट डेकोरेशन, कैटरिंग, बैंड व्यवसायी फिर...

काम का संकट झेल रहे डीजे, लाइट डेकोरेशन, कैटरिंग, बैंड व्यवसायी फिर उतरे सडक़ पर

58
0

कोरोना,बैंड बाजा-डीजे से नहीं, शराब दुकानों के भीड़ से फैलेगा

राजनांदगांव (दावा)। कोरोना संकट के बीच बेरोजगारी और आर्थिक तंगी से जूझ रहे बैंड-बाजा और टेंट व्यावसायी सोमवार को फिर सडक़ों पर उतर आए। अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे व्यवसायियों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। व्यावसायियों ने कहा, सारे काम चल रहे हैं। शराब दुकानों पर भीड़ लग रही है। क्या सिर्फ हमारे ही काम से कोरोना फैलेगा? व्यावसायियों ने मांग की, उन्हें या तो काम दिया जाये या फिर भत्ता।
आज सोमवार को जिले के सभी साउंड सिस्टम, बैंड, टेंट, लाइट डेकोरेशन, फोटोग्राफर, कैटरिंग व्यवसायी एकत्र हो गए और उन्होंने अपने समानों के साथ कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया। हाथों में काम के लिए नारे लिखे तख्तियां और बैनर लिए इन व्यावसायियों का कहना है कि हमेशा हर कार्यक्रम में खुशियां और रौनक बनाने वाले अब खुद ही दुखी हैं।

20 अगस्त को भी किया गया था प्रदर्शन

इससे पहले नाराज व्यवसायियों द्वारा 20 अगस्त को कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया था। साथ ही समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी। अपनी मांगों को लेकर व्यावसायियों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी प्रभारी अधिकारी को सौंपा था।

हम हो गए हैं बेरोजगार, कैसे चलाए परिवार
व्यवसायियों ने कहा, सारे काम चल रहे हैं। शराब दुकानों पर भीड़ लग रही है। क्या सिर्फ हमारे ही काम से कोरोना फैलेगा? व्यवसायियों ने मांग की सरकार ने सबको आर्थिक सहायता दी है। फिर उन्हें क्यों नहीं दी जा रही। कान नहीं रहने से उनके समक्ष भूखों मरने की नौबत आ गई है। शासन प्रशासन के इस दोहरे रवैये से परेशान बैंड व्यावसायी पैदल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी कोई तो सुने हमारी पुकार, हम हो गए हैं, बेरोजगार और हम परिवार कैसे चलाएंगे, बिना पैसे भूखों मर जाएंगे श्लोगन बोलते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और उग्र आंदोलन व मुख्यमंत्री निवास के घेराव की चेतावनी दी।

आंदोलन को जिला भाजपा का समर्थन
कोरोना काल में बहुत से व्ययसायियों के व्यवसाय बुरी तरह से प्रभावित हुए है, किन्तु समय के अनुसार देश अनलॉक की ओर बढ़ रहा है किंतु फिर भी अनेक वर्ग को राहत नहीं मिल रही है, जिससे उनके समक्ष रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। विशेषकर सीजनल कार्य करने वाले व्ययसायी अभी तक अपना व्यसवसाय नही कर पा रहे है, ऐसे में अपने रोजगार को बचाने और परिवार के समक्ष खड़ी हो रही समस्या को हल करने के लिए आज डी जे वाले टेंट हाउस वाले और कैटरर्स का कार्य करने वाले व्यवसायी संघो ने कलेक्टर कार्यालय के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। उनके विरोध प्रदर्शन को जायज मानते हुए और उनके साथ हो रहे अन्याय के विरुद्ध जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन एफव के निर्देश पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी समर्थन दिया और उनकी मांगों को हल करने के लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से चर्चा की। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर की अनुपस्थिति में ज्ञापन ले रहे अधिकारी से कहा कि राज्य सरकार ने जिलों में किस तरह से व्यवसाय को प्रारंभ किया जाए, इसलिए कलेक्टर निर्णय लेकर डीजे, कैटरर्स वालों को और टेंट वालों को गणेशोत्सव में उनको कार्य करने की अनुमति देवे, जिस पर प्रशासनिक अधिकारी ने जवाब दिया कि राज्य सरकार से निर्देश मांगा गया है, इसी तरह सीएसपी श्री चंद्रा ने 26 तारीख को इन व्यसायियों के प्रतिनिधि मंडल को 12 बजे जिले के एसपी से उनके मांगों पर मिलाने का आश्वासन दिया है। जिला भाजपा से राजेश श्यामकर, रविन्द्र सिंह, अतुल रायजादा, तरुण लहरवानी, योगेश खत्री, गोलू गुप्ता, गोलू सूर्यवंशी, आकाश चोपड़ा, प्रखर श्रीवास्तव, अशोक निर्मलकर आदि ने उपस्थित होकर समर्थन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here