Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के इस जिले से पकड़ी गयी 8 युवतियां,सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

छत्तीसगढ़ के इस जिले से पकड़ी गयी 8 युवतियां,सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

52
0

रायपुर, महासमुंद 25 अगस्त 2020। पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुये जिस्मफरोसी के धंधे में लगी आठ युवतियां को गिरफ्तार किया है।छत्तीसगढ़ के इस जिले से पकड़ी गयी 8 युवतियां महासमुंद मेंपकड़ी गयी युवतियों में दो तुमगांव, चार रायपुर, एक भाटापारा और एक युवती पश्चिम बंगाल के कोलकाता की बताई जा रही है। पुलिस सभी युवतियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। देहव्यापार में पकड़ी गयी आठ लड़कियों में 2 युवतियां कोरोना पाॅजिटिव निकली है। दोनोें युवतियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद पुलिस महाकमें में हड़कंप मच गया है। वहीं देहव्यापार का खुलासा करने गयी पुलिस की टीम के सभी पुलिसकर्मियों को कोरेनटाइन कर दिया गया है।

साथ ही थाना प्रभारी, एएसआई, एसआई सहित कई पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया गया है। इन पुलिसकर्मियों को आदेश दे दिया गया हैं कि जब तक के इनकी रिपोर्ट न आ जाये तबतक क लिये उन्हें क्वारानटाइन रहना पड़ेगा। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग के लिये अब बड़ा संकट हैं कि कोरोना पाॅजिटिव लड़कियों के द्वारा संपर्क में आये लोगों की पहचान करना।

पुलिस और स्वास्थ्य विाभाग की टीम इन युवतियों के संपर्क में आये लोगों की खोज में जुट गयी है। वहीं पुलिस अब इन युवतियों से पूछताछ कर रही हंै कि वो इन एक महिनों में किस किससे मिली और कहां-कहां गयी थी। महासमुंद पुलिस ने सोमवार को छापामार कार्रवाई करते हुये आठ युवतियों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गयी युवतियों को दलाल के द्वारा अलग अलग जगहों से ऑर्डर पर बुलाया गया था। फिलहाल इस मामले युवतियों से पूछताछ जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here