Home छत्तीसगढ़ प्राइमरी कॉन्टेक्टमें आने वाले व्यक्ति द्वारा सैम्पल नहीं देने पर होगी कार्रवाई...

प्राइमरी कॉन्टेक्टमें आने वाले व्यक्ति द्वारा सैम्पल नहीं देने पर होगी कार्रवाई – कलेक्टर

46
0

सभी गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट निर्माण कार्य में गति लाने के सख्त निर्देश दिए

राजनांदगांव (दावा)। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए समय-सीमा की बैठक ली। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि जिले के नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसे रोकने के लिए शासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सभी मास्क तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन जरूर करें। उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच, सचिव के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश सभी जनपद पंचायतों के सीईओ तथा सीएमओं को दिए हैं। कलेक्टर श्री वर्मा ने सर्विलेंस टीम को एक्टिव करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम में इस टीम के माध्यम से घरों में जाकर सर्दी, खांसी, बुखार के साथ अन्य बीमारियों की जानकारी लें तथा सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षणों वाले मरीजों का सैम्पल लेकर जांच कराएं।


उन्होंने सैम्पल रिपोर्ट आने तक होम आईसोलेशन में रहने के लिए कहा है। इसके लिए उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कोरोना मरीज के प्राइमरी कॉन्टेक्ट में आने वाले व्यक्तियों द्वारा सैम्पल नहीं देने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिन घरों से कोरोना मरीज आ रहे हैं उनके परिवार के सदस्य घर में ही रहे ताकि संक्रमण न फैले। उन्होंने सर्विलेंस टीम के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाने के लिए कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here