मोबाईल, नगदी
सहित साढ़े 11 लाख की जेवरात ले उड़े
बांधाबाजार (दावा)। अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत में एक सर्राफा व्यापारी से लूटपाट की घटना सामने आई है। बाइक पर सवार चार लोगों द्वारा व्यापारी से करीब 12 लाख रुपए की लूटपाट की गई है। सोमवार को ब्लाक के आमाटोला से साप्ताहिक बाजार कर वापस घर लौट रहे बांधाबाजार निवासी सर्राफा व्यवसायी गोपेन्द्र गुप्ता 12 लाख के लूट के शिकार हो गए। अज्ञात तीन-चार आरोपियों ने व्यवसायी से उनकी मोटर साईकिल व मोबाईल छीनकर बाइक में पेटी से बंधी लगभग 11 लाख 70 हजार के सोने-चांदी के जेवरात ले उड़े। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस नाकेबंदी कर आरोपियों की घेराबंदी में लगी हुई है। पर पुलिस को बीते 24 घंटे में आरोपियों के संबंध में कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
2 किग्रा चांदी 109 ग्राम सोना रखा हुआ था
गोपेन्द्र गुप्ता ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उसकी बाईक में बंधी पेटी में 12 किग्रा चांदी 109 ग्राम सोना रखा हुआ था। इसके अलावा 9 हजार नगदी, मोबाईल तथा उसकी बाईक शामिल है। पुलिस ने आवेदक की सूचना पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भादवि 394, 34 जुर्म पंजीबद्ध कर आरोपियों को घेरने में जुटी हुई है।
अलग अलग स्थानों से मोबाईल व बाईक बरामद
सर्राफा व्यवसायी से 12 लाख की लूट की घटना सामने आते ही पुलिस नाकेबंदी कर आरोपियों को घेरने के लिए तीन अलग-अलग टीम बनाकर जांच मेंं जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार एसडीओपी घनश्याम कामड़े, टीआई आशीर्वाद रहटगावंकर की टीम ने घटना के तीन घंटे के अंदर सर्राफा व्यवसायी की मोबाईल को गैंदाटोला थाना क्षेत्र के पठानडोढगी गांव के समीप रास्ते में मोबाईल को तथा बाईक सीजी08 जेड 603 को चौकी थाना क्षेत्र के ग्राम बिटाल के तालाब के समीप को बरामद किया। पुलिस की माने तो आरोपी बाईक में बंधी पेटी को निकालकर बाईक को वही बिटाल तालाब के पास छोड़ गए होंगे।
लूट की शिकायत में कई पेंच, पुलिस कर रही है हर एंगल से जांच
सर्राफा व्यवसायी से 12 लाख की लूट के मामले में पुलिस हर पहलूओं को ध्यान में रखकर जांच की दिशा को आगे बढ़ा रही है। इस लूट की घटना में कई एैसे पेंच है जिसने पुलिस की भी उलझने बढ़ा दी है।
सर्राफा व्यवसायी आमाटोला बाजार करने के बाद मेन रोड आमाटोला जादूटोला होते हुए घर लौटने के स्थान पर होडीटोला मार्ग से क्यों लौट रहा था। इसके अलावा व्यवसायी यह बात भी स्पस्ट नहीं कर पा रहा है कि अज्ञात आरोपियों की संख्या तीन थी या चार। घटना के समय को लेकर भी साफ जानकारी नहीं मिल पा रही है। क्योंकि व्यवसायी जिस समय की जानकारी दे रहा है, उस समय अंधेरा भी घिरा नहीं था। इसके अलावा 11 लाख 70 हजार का जेवरात लेकर अकेले आना जाना आदि एैसे कई प्रश्न है जिसने पुलिस की परेशानी बढ़ाई हुई है।
चिखली व होडीटोला नाला के पास की घटना
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बांधाबाजार निवासी सर्राफा व्यवसायी गोपेन्द्र गुप्ता प्रति सप्ताह सोमवार को आमाटोला का साप्ताहिक बाजार करता था। हमेशा की तरह वह सोमवार को बाजार करने आमाटोला गया हुआ था और सायं 6 बजे अपनी दुकान बंद करने के बाद अपनी बाईक सीजी 08 जेड ०603 से वापस अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान ग्राम चिखली व होड़ीटोला के मध्य नाला के समीप एक सूनसान स्थान में तीन-चार अज्ञात आरोपियों ने उसे बाईक से गिरा कर उसकी बाईक, मोबाईल व बाईक से बंधी पेटी में रखे 11 लाख 70 हजार का जेवरात छीनकर ले गए।